जब बेटी ईशा से 6 महीने तक धर्मेंद्र ने नहीं की थी बात, एक्ट्रेस ने बताया क्या थी नाराजगी की वजह

Published : Mar 20, 2020, 08:22 AM IST

मुंबई. 'द कपिल शर्मा शो' में इस वीकेंड मजेदार बातें होने वाली हैं। दरअसल, वीकेंड के एपिसोड में हेमा मालिनी बेटी ईशा देओल के साथ शिरकत करेंगी और कपिल उनसे कुछ मजेदार सवाल पूछेंगे। ऐसे में शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें हेमा ने ईशा के बॉलीवुड करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।  

PREV
18
जब बेटी ईशा से 6 महीने तक धर्मेंद्र ने नहीं की थी बात, एक्ट्रेस ने बताया क्या थी नाराजगी की वजह
हेमा मालिनी ने कपिल शर्मा शो में खुलासा किया है कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि ईशा बॉलीवुड में आएं। हेमा मालिनी बताती हैं कि वो ईशा के इस फैसले के खिलाफ थे।
28
हेमा ने बताया था कि ईशा को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज जैसे स्पोर्ट्स और डांस में पार्टिसिपेट करने का शौक था, क्योंकि वो इसमें इंटरेस्ट रखती थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके घर डांस प्रैक्टिस की जाती थी, इसलिए ईशा को ये पसंद आने लगा था।
38
'ड्रीम गर्ल' कहती हैं कि ईशा प्रोफेशनल डांसर बनना चाहती थीं और बॉलीवुड में जाने की बात बताई। ऐसे में धर्मेंद्र को अपनी बेटी को डांस करते देखना पसंद नहीं करते था। वे नहीं चाहते थे कि ईशा बॉलीवुड में आएं।
48
इसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं कि धर्मेंद्र ने बाद में हेमा मालिनी के डांस टाइप को जाना और उनके काम को लोगों से मिलने वाली सराहना जानी और फिर उन्होंने अपना मन बदला और अपनी बेटियों के डांस को अपनाया।
58
गौरतलब है कि पिछले साल एक इवेंट में ईशा ने बताया था कि उनके पिता धर्मेंद्र ने 17 साल बाद उनकी शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' देखी और उसकी सराहना की थी।
68
इंटरव्यू में ईशा ने ये भी बताया था कि बॉलीवुड डेब्यू करने के 6 महीने तक धर्मेंद्र ने उनसे बात तक नहीं की थी।
78
बहरहाल, अगर कपिल शर्मा शो की बात करें तो प्रोमो वीडियो में कपिल हेमा और ईशा के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वे इस मां बेटी की जोड़ी से कई और भी कई मजेदार सवाल करेंगे। इसके अलावा और भी खुलासा करेंगे।
88
फोटो सोर्स- गूगल।

Recommended Stories