चलिए पानी के पारे में कुछ और स्पेशल बात बताते हैं। ब्लैक वॉटर आईयोनाइज्ड वॉटर होता है। जो अपने सबसे शुद्ध रूप में पाया जाता है। इस पानी की क्वालिटी को अच्छा बनाने के लिए जिस मिनिरल्स का इस्तेमाल किये जाते हैं, वो ब्लैक कलर के होते है। जिसकी वजह से पानी का कलर ब्लैक होताहै। 70 प्रतिशत मिनिरल्स पानी में मिलाया जाता है।