कान्स 2013 में विद्या बालन भी अपने आउटफिट स्टाइल को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। दरअसल, अदाकारा फिल्म फेस्टिवल में ट्रेडिशनल अवतार में शामिल हुईं। उन्होंने सब्यसाची का लहंगा चोली पहना था। इसमें वो बहुत हसीन लग रही थीं। लेकिन इस आउटफिट में वो सिर पर जिस तरह से चुन्नी को लेकर रखा था वो लोगों को पसंद नहीं आया।