Cannes में दीपिका पादुकोण समेत ये एक्ट्रेस अपने आउटफिट को लेकर हो चुकी हैं ट्रोल, देखें फोटोज

मुंबई. दुनिया के सबसे बड़े फिल्म इवेंट में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (cannes film festival) का आगाज 17 मई से हो चुका है। ऐश्वर्या राय समेत कई बॉलीवुड सितारे इस इवेंट में शिरकत करेंगे। दीपिका पादुकोण इस फेस्टिवल में जूरी बनी हैं। कान्स में उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। जिसमें वो स्टनिंग लग रही हैं। लेकिन एक वक्त था जब दीपिका पादुकोण अपने ड्रेस को लेकर ट्रोल हो गई थीं। ऐश्वर्या राय भी कान्स में अपने अजीबो-गरीब ड्रेस को लेकर लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं। आइए नीचे देखते हैं कान्स में अबतक कौन-कौन से सेलेब्स अपने आउटफिट को लेकर हो चुके हैं ट्रोल....

Nitu Kumari | Published : May 17, 2022 5:18 PM
16
Cannes में दीपिका पादुकोण समेत ये एक्ट्रेस अपने आउटफिट को लेकर हो चुकी हैं ट्रोल, देखें फोटोज

साल 2019 में दीपिका पादुकोण कान्स में शिरकत की थीं। इस दौरान वो लाइम ग्रीम कलर की ड्रेस और साटन का रोज पिंक हसबैंड स्कार्फ लगाया था। एक्ट्रेस का फैशन सेंस लोगों को पसंद नहीं आया। वो इस ड्रेस की वजह से ट्रोल हो गई थीं।

26

कैटरीना कैफ इन दिनों अपने पति विक्की कौशल के साथ न्यूयॉर्क खूबसूरत पल एन्जॉय कर रही हैं। इस बार वो कान्स में शामिल नहीं हो रही हैं। साल 2015 में वो कान्स में शिरकत की थी। इस दौरान वो  ब्लैक कलर की लेस ड्रेस पहनी थी। इसके ऊपर से उन्होंने अपने बालों को रेड टच दिया था। जो उनके आउटफिट से मैच नहीं कर रहा था। उनका लुक लोगों को पसंद नहीं आया। उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था।

36

कान्स 2013 में विद्या बालन भी अपने आउटफिट स्टाइल को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। दरअसल, अदाकारा फिल्म फेस्टिवल में ट्रेडिशनल अवतार में शामिल हुईं। उन्होंने सब्यसाची का लहंगा चोली पहना था। इसमें वो बहुत हसीन लग रही थीं। लेकिन इस आउटफिट में वो सिर पर जिस तरह से चुन्नी को लेकर रखा था वो लोगों को पसंद नहीं आया। 

46

ऐश्वर्या राय अब तक कई बार कान्स फिल्म फेस्टिवल इवेंट में रेड कारपेट पर नजर आ चुकी हैं। कई बार उनके लुक्स को बहुत पसंद किया गया तो कई बार वो अपने आउटफिट को लेकर लोगों के निशाने पर रहीं। इन दो आउटफिट को लेकर वो ट्रोल हुईं। व्हाइट शिमर ड्रेस में हर उस जगह पर कट दिया गया था जो उनपर सूट नहीं कर रहा था। इसे लेकर वो ट्रोल हुई थीं। इसके अलावा वो ड्यूल गोल्डन मर्मेड फिश कट गाउन एक कान्स में पहना था। इस आउटफिट को लेकर भी वो लोगों के निशाने पर आई थीं। एक बार वो पर्पल कलर की लिपस्टिक लगाने को लेकर भी आलोचना की शिकार हो चुकी हैं।

56

साल 2015 में स्टाइलिश सोनम कपूर कान्स में शिरकत की थीं। उन्होंने डिजाइनर Elie Saab के लाइम ग्रीन फेदर गाउन पहनी थी। इस आउटफिट को लेकर सोशल साइट पर खूब मजाक बनाया गया था। कई मीम्स भी बने थे। 

66

मल्लिका शेरावत कान्स में कई बार शामिल हो चुकी हैं। एक बार वो एक ही आउटफिट को दो बार पहने को लेकर ट्रोल हो गईं। मल्लिका साल 2014 में रेड कारपेट पर पहने हुए आउटफिट को साल 2019 में भी रिपीट किया। उन्होंने साल 2014 के कान्स में  turquoise लेसी गाउन पहना, जिसमें कीहोल नेकलाइन था। वो इसे पहनकर रेड कारपेट पर चली। वहीं साल 2019 में वो इसी ड्रेस को पहनी थी इसके उपर से उन्होंने टैन ट्रेंच कोट कैरी किया था। जिसे लेकर लोग उनका मजाक उड़ाए थे।

और पढ़ें:

सुजैन खान ब्यॉफ्रेंड अर्सलान गोनी की बाहों में आईं नजर, फैंस ने ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ को लेकर कही ये बात

21 साल की एक्ट्रेस Chethana Raj की मौत, वजन घटाने के लिए कराई थी सर्जरी

अनुष्का शर्मा काम और बेटी को संभालने में हुई बेहाल, मां की जिम्मेदारी को लेकर कही ये बड़ी बात

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos