अस्पताल पहुंची सुशांत की बहन, इसलिए हो रही पोस्टमार्टम में देरी, पुलिस खंगालेगी अकाउंट डिटेल

Published : Jun 14, 2020, 07:11 PM ISTUpdated : Jun 16, 2020, 09:58 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया है। अभी तक उनके सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है। मुंबई पुलिस जांच कर रही है और उनके घर को भी सील कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नौकर ने पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी थी। कहा ये भी जा रहा है कि सुशांत घर पर दो कुक, एक नौकर और एक डिजाइनर के साथ रहते थे। वे रात में अपने कमरे में सोने के लिए गए। लेकिन जब सुबह उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला और कुछ जवाब नहीं दिया तो उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और वह फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले। उन्होंने हरे रंग के कपड़े से फंदा बनाकर सुसाइड किया है।

PREV
111
अस्पताल पहुंची सुशांत की बहन, इसलिए हो रही पोस्टमार्टम में देरी, पुलिस खंगालेगी अकाउंट डिटेल

सुशांत की डेड बॉडी अस्पताल पहुंच गई है। यहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। हालांकि, पोस्टमार्टम में समय लग रहा है। इसकी वजह भी सामने आई है। दरअसल, उनके डॉक्यूमेंट्स में नाम का अंतर होने से उनके शव के पोस्टमॉर्टम में देरी हो सकती है। 

211

पुलिस ने यह पता करने के लिए कि क्या सुशांत आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे थे, उनका बैंक अकाउंट डीटेल मंगाया है। रविवार होने के कारण बैंक बंद हैं, सोमवार को बैंक डीटेल पुलिस को मिल जाएंगे।

311

सुशांत की बहन अस्पताल पहुंच चुकी है। और वे अपने भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बता दें कि अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

411

सुशांत की मौत की खबर सुनकर तुरंत ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उनके घर को सील कर दिया है, जहां अब कोई बिना इजाजत के नहीं जा सकता है।

511

मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने कहा कि सुशांत की मौत फांसी लगने से हुई है लेकिन पुलिस इसकी असली वजह पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बता सकती है। अब तक हमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

611

सुशांत के इस कदम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। सुशांत ने अचानक इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सुशांत डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे। 

711

सुशांत के पटना स्थित घर में मातम का माहौल है। उनके परिवार में उनकी तीन बहनें भी हैं। बताया जा रहा है कि उनके पिता को उनकी बेटी ने फोन करके आत्महत्या की सूचना दी थी। सुशांत के पिता फिलहाल मीडिया से बात करने की स्थिति में नहीं हैं।

811

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है- सुशांत सिंह राजपूत, एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्दी चले गए। उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया। मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया। वह कई याद अपने पीछे छोड़ गए। उनके निधन से स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।

911

उनकी शुरुआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना से हुई है और इसके आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से हुई है। इसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने की पढ़ाई पूरी की थी। 

1011

उन्होंने काय पो छे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, वेल्कम टू न्यू यॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा फिल्मों में काम किया।

1111

सुशांत ने अपनी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट 3 जून को की थी। इस इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने मां को याद करते हुए लिखा था कि जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस तरह की निराशाभरी पोस्ट करने वाले सुशांत ने 2019 में आई फिल्म छिछोरे में बेहद मजबूत किरदार निभाया था। फिल्म में वह एक ऐसे पिता बने थे, जो खुदकुशी की कोशिश करने वाले अपने बेटे को डिप्रेशन से उबारने के लिए खुद और दोस्तों की नाकामी की कहानियां सुनाता है।

Recommended Stories