खुले बाल और लॉन्ग बूट में दिखी टाइगर की गर्लफ्रेंड तो लोगों ने ली चुटकी, एक बोला, सो जा बहन
मुंबई। कोरोना वायरस के चलते इस वक्त पूरी दुनिया दहशत में है। भारत में भी फिलहाल 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है, जिसकी वजह से आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक सभी अपने-अपने घरों में कैद हैं। हालांकि कुछ सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और फोटोज शेयर कर रहे हैं। इसी बीच, टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वो खुले बाल और लॉन्ग बूट पहने सोफे पर बैठी दिख रही हैं। व्हाइट टॉप और जींस पहने दिशा एटिट्यूड में नजर आ रही हैं। दिशा की फोटो देख सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- सो जा बहन। वहीं एक और शख्स ने कहा- बाहर मत निकलना, इतनी क्यूट लड़की को पिटते हुए नहीं देख सकते।
लॉकडाउन के दौरान कुछ दिनों पहले दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो शॉर्ट फ्रॉक में नजर आई थीं। दिशा की फोटो देखते ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स बिफर गए और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी।
एक शख्स ने दिशा की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- देश इस वक्त खतरे से जूझ रहा है और इनको पोज देने की पड़ी है। अगर तुम मदद नहीं कर सकतीं तो कम से कम इस तरह के पोज देना बंद करो।
वहीं एक और शख्स ने कहा था- देश में इस वक्त लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन कुछ स्टार्स को तो बस किसी तरह अटेंशन पाना है।
बता दें कि ड्रेस की वजह से दिशा पाटनी पहले भी ट्रोल हो चुकी हैं। दिशा ने 2018 में दिवाली पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे स्पोर्टी ब्रा के साथ लाइट क्रीम कलर के लहंगा और दुपट्टे लिए नजर आई थीं। उनके हाथ में दीया भी था। उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा था। एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा- 'दिशा क्या ब्लाउज पहनना भूल गई?'
फिल्मों से कहीं ज्यादा दिशा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चाओं में रहती हैं। टाइगर और दिशा अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम देते हैं। लेकिन जब बार-बार इन्हें वेकेशन और डिनर डेट के दौरान क्लिक किया जाता है तो मामला कुछ और ही लगता है। बता दें, टाइगर और दिशा रोमांटिक सिंगल 'बेफिक्रा' में नजर आ चुके हैं।
दिशा ने इंटरव्यू में इस बात को भी कबूली थी कि वो दोनों साथ में लंच के लिए गए थे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो उनसे इंप्रेस हो गए थे तब उनके साथ लंच के लिए गए थे। एक्ट्रेस ने दोनों को ही शर्मीला बताया था।
दिशा बचपन से ही पढ़ने में तेज रहीं। इसी वजह से साइंटिस्ट बनने का सपना देख रही थीं। हालांकि, किस्मत ने उनके लिए कुछ और चुना था।
2011 में लखनऊ एमिटी यूनिवर्सिटी में बायोटेक की पढ़ाई करते हुए उन्होंने फैशन की फील्ड में अपनी किस्मत आजमाई। 2015 में आईं तेलुगु फिल्म 'लोफर' से उन्होंने डेब्यू किया। 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है।