लाल चूड़े और वेस्टर्न लुक में सांसद नुसरत जहां, फोटोज वायरल

Published : Aug 02, 2019, 03:30 PM IST

नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिजनेसमैन निखिल जैन से  19 जून, 2019 को शादी की थी।

PREV
15
लाल चूड़े और वेस्टर्न लुक में सांसद नुसरत जहां, फोटोज वायरल
मुंबई. टीएमसी सांसद और बांग्ला एक्ट्रेस नुसरत जहां लोकसभा इलेक्शन जीतने के बाद से काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है। इसमें एक्ट्रेस ने लाल रंग का चूड़ा और वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई है।
25
दरअसल, नुसरत इन दिनों अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर पति निखिल जैन संग हनीमून पर गई हुई हैं। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
35
इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, "अपने दिमाग को बादलों में रखना बेहतर है और ये जानना कि आप कहां हैं। स्वर्ग किसी जगह में नहीं है बल्कि लम्हों में होता है, जो आप किसी के साथ वक्त गुजारते हो।"
45
नुसरत की फोटोज को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं कोई इनकी तारीफ कर रहा है तो कोई काम करने की सलाह दे रहा है और याद दिला रहा कि अब वो एक पब्लिक फिगर हैं।
55
नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 जून, 2019 को शादी की थी। अब करीब दो महीने बाद दोनों अपने हनीमून को एंजोय कर रहे हैं।

Recommended Stories