SHOCKING: 'अली बाबा' की हीरोइन समेत इन 10 एक्ट्रेस ने 2022 में किया सुसाइड, 9 की उम्र 30 से कम थी

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की उभरती हुई अदाकारा तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की ख़ुदकुशी से ना केवल उनका परिवार, बल्कि उनके दोस्त, कलीग्स और फैन्स भी सदमे में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक्ट्रेस ने प्यार में धोखा मिलने के बाद यह घातक कदम उठाया। पुलिस ने उनके बॉयफ्रेंड रहे शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) को उन्हें ख़ुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में अरेस्ट कर लिया है। वैसे अगर 2022 के पन्ने पलटकर देखें जाएं तो यह साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए ख़ुदकुशी के भयावह दौर के नाम रहा है। इस बार कई एक्ट्रेस और मॉडल ने मौत को गले लगाकर जीवन लीला ख़त्म कर ली। खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर की उम्र 18 से 30 साल के बीच थी। आइए आपको बताते हैं कि इस साल किस-किस एक्ट्रेस और मॉडल ने ख़ुदकुशी कर अपने परिवार और फैन्स को कभी ना भरने वाला जख्म दिया है...

Gagan Gurjar | Published : Dec 26, 2022 6:06 AM IST
110
SHOCKING: 'अली बाबा' की हीरोइन समेत इन 10 एक्ट्रेस ने 2022 में किया सुसाइड, 9 की उम्र 30 से कम थी

सबसे पहले तुनिशा शर्मा की बात ही कर लेते हैं। 24 जनवरी को उन्होंने अपने शो 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर एक मेकअप रूम में खुद को फांसी लगा ली। वे महज 20 साल की थीं। बताया जाता है कि मौत से 15 दिन पहले ही शीजान खान ने उनसे ब्रेकअप किया था।

210

बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस और मॉडल सरस्वती दास ने 28 और 29 मई की दरमियानी रात सीलिंग फेन से लटककर जान दे दी थी। वे सिर्फ 18 साल की थीं। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि रिश्ते में तनाव के चलते सरस्वती दास ने अपनी जिंदगी ख़त्म की थी।

310

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'ससुराल सिमर का' जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इसी साल अक्टूबर में ख़ुदकुशी कर ली थी। 20 साल की वैशाली के एक्स-बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी को उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। राहुल पर उन्हें बार-बार उनकी इंटीमेट फोटोज लीक करने की धमकी देने का आरोप लगा है।

410

25 मई को मॉडल और एक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार की लाश उनके अपार्टमेंट में मिली थी। 21 साल की बिदिशा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था और अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया था। बताया जाता है कि प्यार में मिली असफलता के चलते उन्होंने यह घातक कदम उठाया था।

510

ओडिया टीवी की उभरती हुई एक्ट्रेस रश्मिरेखा ओझा ने जून में ख़ुदकुशी कर सबको हैरान कर दिया था। 23 साल की रश्मिरेखा ने भुवनेश्वर में अपने घर में फांसी लगा ली थी। एक्ट्रेस के पिता ने उनकी ख़ुदकुशी के लिए उनके पार्टनर संतोष पात्रा को जिम्मेदार ठहराया था। बताया जाता है कि मौत से पहले तक रश्मिरेखा संतोष पात्रा के साथ उनकी पत्नी की तरह रहती थीं।

610

15 मई को बांग्ला एक्ट्रेस पल्लवी डे की ख़ुदकुशी की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। 25 साल की  पल्लवी सीलिंग फैन से लटकी मिली थीं। हालांकि, उनके परिवार ने उनकी मौत पर संदेह जताया था। 

710

मई में बंगाली एक्ट्रेस मंजूषा नियोगी की ख़ुदकुशी ने सबको हैरत में डाल दिया था। ऐसा इसलिए भी था, क्योंकि मंजूषा बिदिशा डे की खास दोस्त थीं, जिनकी लाश उनकी मौत से दो दिन पहले मिली थी। 26 साल की मंजूषा का शव पंखे से लटका हुआ मिला था।

810

तमिल फिल्मों के मशहूर गीतकार कबीलन (Kabilan) की बेटी थूरिगाई ने 9 सितम्बर को फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली थी। बताया जाता है कि 28 साल की थूरिगाई परिवार की ओर से लगातार डाले जा रहे शादी के दबाव के चलते डिप्रेशन में थीं। दूसरी वजह यह भी थी कि परिवार उसके साथ उनकी शादी को मंजूरी नहीं दे रहा था, जिससे वे प्यार करती थीं।

910

साउथ इंडियन एक्ट्रेस पॉलिन जेसिका 17 सितम्बर 2022 को चेन्नई के विरुगमबक्कम इलाके में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। वे महज 29 साल की थीं। वे दीपा के नाम से मशहूर थीं। बताया जाता है कि दीपा अपनी लव लाइफ में परेशानियों से जूझ रही थीं।

1010

जानी-मानी फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला ने जून में ख़ुदकुशी कर ली थी। 35 साल की प्रत्यूषा की लाश उनके बाथरूम में पड़ी मिली थी। बताया जाता है कि उन्होंने कार्बन मोनीऑक्साइड गैस सूंघकर अपनी जिंदगी ख़त्म की थी। अंतिम वक्त में वे अकेलेपन और डिप्रेशन से जूझ रही थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos