बिग बॉस के घर से बाहर आते ही ब्वॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं हिना खान, Kiss करते शेयर की फोटोज

Published : Oct 23, 2020, 09:05 AM ISTUpdated : Oct 24, 2020, 04:06 PM IST

मुंबई. टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' फेम एक्ट्रेस हिना खान पिछले 2-3 हफ्तों से बिग बॉस 14 में नजर आ रही थीं। इसमें वो बतौर तूफानी सीनियर फैंस को एंटरटेन करते नजर आई थीं और अब वो घर से बाहर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस अब जैसे ही बाहर आईं तो उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने उनका जोरदार वेलकम किया और वो दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। ब्वॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक हुईं हिना...

PREV
15
बिग बॉस के घर से बाहर आते ही ब्वॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं हिना खान, Kiss करते शेयर की फोटोज

हिना ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इनमें वो रॉकी के साथ रोमांटिक होती दिख रही हैं। इसके साथ ही वो रॉकी के गालों पर kiss करते हुए नजर आ रही हैं। हिना ने इंस्टा स्टोरी पर रॉकी संग कुछ वीडियो भी पोस्ट किए थे।

25

रोमांटिक तस्वीरें शेयर करने के साथ ही हिना ने एक रोमांटिक मेसेज भी लिखा था। एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमनें हर पल में इतनी जिंदगी देखी, तुमने जिंदगी में इतने पल नहीं देखे। #HIRO फॉरेवर।' इसके बाद उन्होंने एक तस्वीर पर लिखा, 'प्यार बेशुमार अपना अपना।'

35

हिना और रॉकी एक-दूसरे को पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं। इनकी मुलाकात टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी। उस शो में रॉकी सुपरवाइजिंग प्रड्यूसर थे, जबकि हिना अक्षरा का लीड रोल निभा रही थीं। रॉकी हिना के काम के प्रति समर्पण को देखकर फिदा हो गए।

45

इसके बाद हिना खान (Hina khan) टीवी के चर्चित शो बिग बॉस 11 का 2017 में हिस्सा बनी थीं। इस शो के दौरान ही उन्होंने रॉकी के रिश्ते की बात पहली बार सार्वजनिक तौर पर स्वीकारा था।

55

बहरहाल, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हिना खान को आखिरी बार 'हैक्ड' में देखा गया था, ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और डेटा के ऊपर आधारित वेबसीरीज थी। 

Recommended Stories