सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड में सौ से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले राज किरण की। राज किरण आज भी गुमनाम है, कोई नहीं जानता वह कहां है और क्या रहे हैं। बीच में ऐसी खबर आई थी कि तंगहाली और डिप्रेशन की वजह से वह अमेरिका के एक मेंटल असाइलम में हैं।