FIR का एक्टर ही नहीं ये 7 सेलेब्स भी हुए आर्थिक तंगी का शिकार, 2 की हालत जान उड़ जाएंगे होश

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो एफआईआर (FIR) और  भाभीजी घर पर हैं (Bhabhi Ji ghar Par Hain) में काम कर चुके एक्टर ईश्वर ठाकुर (Ishwar Thakur) इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उनकी हालत इतनी खराब है कि अपनी बीमारी तक का इलाज नहीं करा पा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पैरों में सूजन है और वे अपनी यूरिन को रोक पाने में असमर्थ हैं। वैसे, आपको बता दें कि ईशअवर अकेले ऐसे स्टार नहीं है जो आर्थिक तंगी से जुझ रहे हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स रहे जो अपने अंतिम समय तक पैसों की तंगी से जूझते रहे। इनमें से 2 की हालत तो इतनी खराब रही कि एक पागलखाने पहुंच गया तो दूसरे को अंतिम संस्कार के लिए किसी का कंधा तक नसीब नहीं हुआ। आज आपको इस पैकेज में बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आर्थिक तंगी में दिन गुजारे, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 29 2022, 07:30 AM IST

17
FIR का एक्टर ही नहीं ये 7 सेलेब्स भी हुए आर्थिक तंगी का शिकार, 2 की हालत जान उड़ जाएंगे होश

सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड में सौ से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले राज किरण की। राज किरण आज भी गुमनाम है, कोई नहीं जानता वह कहां है और क्या रहे हैं। बीच में ऐसी खबर आई थी कि तंगहाली और डिप्रेशन की वजह से वह अमेरिका के एक मेंटल असाइलम में हैं।

27

हमराज जैसी हिट फिल्मों में काम करने वाली विमी पति से तलाक के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। कहा जाता है कि उनके आखिरी दिन अकेलेपन और बेहद गरीबी में गुजरे थे। जब उनका निधन हुआ तो उनको कंधा तक देने वाला कोई नहीं था। यहां तक कि उनकी बॉडी को हाथ ठेले से शमशान घाट तक पहुंचाया गया था।

37

रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस परवीन बाबी की मौत भी आर्थिक तंगी में हुई थी। जिंदगी के आखिरी पलों में वह बेहद अकेली और मानसिक रोग की मरीज थी। कहा जाता है कि 2 दिन तक उनकी बॉडी घर में पड़ी रही थी।

47

हजारों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की ट्रेजिडी क्वीन मीना कुमारी के हालात भी बहुत अच्छे नहीं रहे।  अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली मीना कुमारी के लिए कहा जाता है कि उनके पास आखिरी वक्त में अस्पताल का बिल जमा कराने तक के पैसे नहीं थे।  

57

25 बेडरूम वाला बंगला और 7 लग्जरी कारों वाले भगवान दादा की किस्मत ने ऐसी पलटी खाई और पलभर में उनका सबकुछ बिक गया। आखिरी वक्त में उन्हें और उनके परिवार को चॉल में काटना पड़ा। कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन, भगवान दादा के डांस स्टेप की कॉपी करते थे। 

67

बॉलीवुड की कई फिल्मों में पिता और ससुर का रोल प्ले करने वाले एके हंगल की मौत भी गरीबी में हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो आखिरी वक्त में उनके पास इलाज तक कराने के लिए पैसे नहीं थे। इतना ही नहीं वह अपना अस्पताल का बिल तक नहीं भर पाए थे।
 

77

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फैशन फोटोग्राफर जगदीश माली की दिमागी हालत ठीक ना होने की वजह से उन्हें सड़कों पर भीख मांगते देखा गया था। कहा जाता है कि उनकी एक्ट्रेस बेटी अंतरा माली तक ने उनकी सूध नहीं ली थी। आखिरी दिनों में वह आर्थिक तंगी से गुजरे। 

 

ये भी पढ़ें
आखिर क्यों KGF 2-Kantara से भी बड़ी होगी FLOP प्रभास की ये फिल्म, जानें क्या है मेकर्स का माइंड गेम

मोनालिसा के पति संग आकांक्षा दुबे ने लगाए SEXY ठुमके, सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा अतरंगी रोमांस

XXX Star आभा पॉल ने की गंदी हरकत, SEXY बिकिनी में करवाया फोटोशूट, हैरान फैन्स ने कही ऐसी बातें

बॉलीवुड के कमाऊ सलमान खान के वो 5 साल रहे फिसड्डी, 13 फिल्मों में किया काम, इतनी हुई सुपर FLOP

Christmas पर रिलीज 8 फिल्मों ने की BOX OFFICE पर बंपर कमाई, पर सलमान-शाहरुख की ये मूवी रही FLOP

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos