तो इसलिए Akshay Kumar को सिर्फ 15 दिन का BF बनाया था Twinkle Khanna, फिर जो हुआ वो था हैरान करने वाला

Published : Dec 29, 2021, 01:28 PM IST

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) 48 साल की हो गई है। उनका जन्म 29 दिसंबर, 1973 को मुंबई में हुआ था। वैसे, ट्विंकल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म बरसात से की थी, लेकिन वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल नहीं रही। उन्होंने करीब 8 साल तक एक्टिंग की और फिर इससे किनारा कर लिया। वे आखिरी बार 2001 में आई फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा में नजर आई थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में एक्टिंग छोड़ने की वजह पर से पर्दा उठाया। बता दें कि ट्विंकल गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना  (Rajesh Khanna) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की बेटी है।  शायद कम ही जानते है कि ट्विंकल का जन्म उनके पापा के बर्थडे पर ही हुआ था। नीचे पढ़ें कैसे शुरू हुई थी ट्विंकल खन्ना की अक्षय कुमार के साथ लव स्टोरी और क्यों बनाया उन्होंने उन्हें 15 दिन का ब्वॉयफ्रेंड...

PREV
19
तो इसलिए Akshay Kumar को सिर्फ 15 दिन का BF बनाया था Twinkle Khanna, फिर जो हुआ वो था हैरान करने वाला

बता दें कि ट्विंकल से अक्षय की पहली मुलाकात एक मैगजीन के लिए एक शूट के दौरान हुई थी। अक्षय भी शूट के लिए वहां पहुंचे और ट्विंकल को देखते ही फिदा हो गए। लेकिन उस वक्त अक्षय ने सोचा भी नहीं था कि जिस लड़की के साथ वह शूट कर रहे हैं वह कभी उनकी लाइफ पार्टनर बनेंगी।

29

एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था उन्हें ट्विंकल की खूबसूरती ने इतना इम्प्रेस नहीं किया था, जितना कि उनकी एक्सीलेंस क्लाविटी ने। कम ही लोग जानते है कि जिस वक्त अक्षय, ट्विंकल के प्यार में गिरफ्तार हुए उस वक्त वे ब्रेकअप से जूझ रही थीं और किसी भी रिलेशनशिप में नहीं पड़ना चाहती थीं। लेकिन उन्होंने अक्षय को सिर्फ 15 दिन के लिए ब्वॉयफ्रेंड बनाया। 

39

ट्विंकल ने बताया था कि अक्षय ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। उस वक्त उनकी फिल्म मेला रिलीज होने वाली थी। शादी के प्रपोजल पर उन्होंने कहा था यदि फिल्म फ्लॉप हुई तो शादी करेंगे। फिल्म फ्लॉप रही और अक्षय उनकी मां डिंपल से हाथ मांगने के लिए गए। जब मां को उन्होंने अक्षय के साथ शादी करने की बात बताई, तो वह चौंक गईं।

49

अक्षय ने बताया था कि उन्हें यह जानकर बहुत गुस्सा आया था कि डिंपल उन्हें 'गे' समझती थी और जेनेटिक चेक भी करावाए थे, लेकिन वे यह मानते हैं कि कुंडली के बजाए यह टेस्ट किया जाना बेहतर है।

59

दरअसल, डिंपल ने अक्षय के आगे शर्त रखी कि एक साल तक उन्हें ट्विंकल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना होगा। शादी का फैसला उसके बाद लिया जाएगा। फाइनली इसके सालभर बाद अक्षय-ट्विंकल की शादी हो गई थी।

69

अक्षय-ट्विंकल ने जनवरी, 2001 में शादी की थी। ट्विंकल ने बेटे आरव को 2002 में जन्म दिया और बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ था। नितारा के जन्म के पहले ट्विंकल ने शर्त रखी थी कि अगर अक्षय ढंग की फिल्मों में काम करना शुरू करेंगे तभी वे दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगे। अक्षय ने वाइफ की बात मानकर फिल्मों के सिलेक्शन पर पर सीरियसली सोचना शुरू किया था।

79

आपको बता दें कि ट्विंकल लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वे राइटर हैं और मैगजीन्स और अखबारों में कॉलम लिखती है। इतना ही नहीं उन्होंने बुक्स भी लिखी हैं। मां-बाप की तरह ट्विंकल ने भी करियर बनाने के लिए एक्टिंग फील्ड चुनी। उन्होंने 1995 में आई फिल्म बरसात से इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म में उनके हीरो बॉबी देओल थे। बॉबी की भी यह डेब्यू फिल्म ही थी। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।

89

ट्विंकल ने बताया था - फिल्मों में 8 साल लगातार काम करने के बाद मुझे लगा कि मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर पूरी तरह से फेल हो गई हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि मैं किसी और फील्ड में परफॉर्म नहीं कर सकती हैं। उन्होंने राइटिंग में किस्मत आजमाई और उन्हें कामयाबी भी मिली। 

99

बता दें कि फिल्मों में करियर जब नहीं चला तो ट्विंकल ने फिल्मों को प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया। वे ज्यादातर उन्हीं फिल्मों को प्रोड्यूस करती हैं जिनमें उनके पति अक्षय कुमार होते हैं। उनके द्वारा प्रोड्यूसर की गई फिल्मों में पटियाला हाउस, पैड मैन, तीस मार खान, थैंक यू, खिलाड़ी 786, हॉलिडे शामिल है। 

 

ये भी पढ़ें
Rajesh Khanna Birthday: जिस बंगले को भुतहा समझते थे लोग, उसके कारण सुपरस्टार बने Akshay Kumar के ससुर

छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत

Rajesh Khanna Birth Anniversary: पहला सुपरस्टार जिसे देख लड़कियां हो जाती थी पागल, फोटो से कर लेती थी शादी

Amitabh bachchan से लेकर शाहरुख खान तक ये सितारे आज करोड़ों में लेते हैं फीस,पहली सैलरी जान हैरान रह जाएंगे आप

मच्छरदानी जैसी ड्रेस पहने दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, एक यूजर बोला- अब बोरी भी नहीं बचेगी क्या

Read more Photos on

Recommended Stories