सुशांत की जिंदगी में रिया चक्रवर्ती के आने से पहले कौन था, सवाल के जवाब में अंकित ने बताया कि रिया के आने से पहले, कृति मैडम थीं। मतलब कृति दीदी बोलता था मैं। उनके साथ जब था तो सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। उनके साथ भी हंसना, एक साथ खाना, बातें करना था। पर उसके बाद उनके साथ क्या हुआ मुझे मालूम नहीं।