एंटरटेनमेंट डेस्क. बीते सप्ताह बॉलीवुड और टीवी से जुड़े कई सेलेब्स डिफरेंट प्लेसेस और इवेंट्स में स्पॉट हुए। इस दौरान इन सेलेब्स द्वारा पहनी गई आउटफिट्स और इनके स्टाइल का सभी ने ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर वायरल इन सेलेब्स की वर्स्ट ड्रेसेस फोटोज लोग बर्दाश्त नहीं कर पाए। इसी बीच उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की कुछ फोटोज सामने आई, जिसे देखकर इंटरनेट हिल गया। सामने आई फोटोज में उर्फी टॉपलेस थी और उन्होंने अपने बदन पर चमक लपेट रखी थी। उर्फी को इस हाल में देख कईयों ने अपना माथा पकड़ लिया। अब तो उर्फी के भद्दे कपड़े देखकर लोग परेशान हो गए है। कईयों ने सोशल मीडिया पर उर्फी के फोटोज और वीडियोज शेयर न करने की भी अपील की है। नीचे देखें सेलेब्स वर्स्ट मोमेंट ऑफ द वीक सीरीज के तरह कुछ फोटोज...
उर्फी जावेद की हद से ज्यादा बोल्डनेस से परेशान लोग अब अपना माथा पकड़ने लगे है। वहीं, दूसरी और निकी तंबोली भी बेहद बोल्ड और वर्स्ट ड्रेस में नजर आई। उन्होंने बैकलेस ब्लाउज के साथ साड़ी को अजीबोगरीब तरीके से लपेट रखा था।
26
हाल ही में कॉमेडिनय कपिल शर्मा रैम्प पर नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने ओवर साइज जैकेट के साथ काली पैंट पहनी थी, जिसपर गोल्डन कलर के फूल बने थे। उनको इस हालत में देख लोगों ने उन्हें सस्ता रणवीर सिंह कह दिया था।
36
एकता कपूर एक इवेंट में ऊपर से लेकर नीचे तक काले रंग के कपड़ों में नजर आई। उन्हें देखकर लग रहा था जैसे वह नाइट सूट पहनकर आ गई हो।
46
आलिया भट्ट ने अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन शुरू कर दिया है। हाल ही में पति रणबीर कपूर के साथ प्रमोशनल इवेंट में नजर आई। इस दौरान उन्होंने ट्रांसपेरेंट ड्रेस कैरी कर रखी थी, जिसका सोशल मीडिया पर मजाक बना था।
56
डिजाइनर कुणाल रावल की वेडिंग सेरेमनी में जाह्नवी कपूर सफेद चमकीली साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में नजर आई। उनकी फोटोज वायरल होते ही लोगों ने श्रीदेवी का नाम लेकर खूब भद्दे कमेंट्स किए।
66
झलक दिखला जा 10 के सेट पर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा नजर आई। वह भी इस रियलिटी शो में हिस्सा ले रही है। सामने आई फोटोज में निया ऑफ शोल्डर अजीबोगरीब टॉप में नजर आई। उनका आउटफिट लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया।