एक्ट्रेस गौहर खान (gauahar khan) ने अपने प्यार जैद दरबार के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर फैंस के लिए वैलेंटाइन डे को और खास कर दिया। उन्होंने हल्दी समारोह की तस्वीरें शेयर करके लिखा, 'उस शख्स के लिए, जिसे मैं प्यार में उठ सकती हूं और गिर सकती हूं, ️ हैप्पी लव डे पति! आप मेरे सबकुछ हैं।'