Valentine's Day:बिपाशा बसु से लेकर रुपाली गांगुली तक इन सेलेब्स ने मनाया प्यार का दिन, देखें फोटोज

मुंबई. फिजाओं में इश्क का रंग बिखरा हुआ है। मोहब्बत में हर दिल डूबा हुआ है। कहीं इजहार-ए-दिल हो रहा है तो कहीं प्यार परवान चढ़ रहा है। वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) पर क्या आम और क्या खास हर कोई इजहार-ए-मोहब्बत कर रहा है। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के कपल्स इस दिन को रोमांटिक अंदाज में मना रहा है। कुछ सेलेब्स ने तो अपने जीवनसाथी के साथ तस्वीरें शेयर करके अपना हाल-ए-दिल बयां किया है। आइए देखते हैं कौन से सेलेब्स ने किस अंदाज में अपने हमसफर को हैप्पी वैलेंटाइन डे बोला....

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2022 11:44 AM IST / Updated: Oct 07 2022, 05:28 PM IST
110
Valentine's Day:बिपाशा बसु से लेकर रुपाली गांगुली तक इन सेलेब्स ने मनाया प्यार का दिन, देखें फोटोज

न्यूवी वेड कपल विक्की कौशल (Vicky kushal) और कैटरीना कैफ (Katrina kaif) इस बार एक साथ वैलेंटाइन डे नहीं मना रहे हैं। अदाकारा ने अपने हमसफर के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके इस दर्द को बयां किया है। कैटरीना ने लिखा, 'हो सकता है कि हम इस साल रोमांटिक डिनर नहीं कर पाए हों, 'लेकिन आप मुश्किल पलों को बेहतर बनाते हैं और यही मायने रखता है।'

210

शादी के सालों बाद भी अनुपमा फेम रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और उनके बिजनेसमैन-पति अश्विन के वर्मा का एक-दूसरे के लिए प्यार ताजा है। रुपाली गांगुली ने वैलेंटाइन डे पर एक फोटो शेयर करके लिखा, 'हमेशा के लिए मेरे वैलेंटाइन।'

310

टीवी सेलेब्स कीर्ति केलकर और शरद केलकर (Keerti Kelkar and Sharad Kelkar) ने भी इस दिन अपने प्यार का इजहार किया है। कपल्स ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करके लिखा, 'तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी न खत्म होने वाला और कभी न खत्म होने वाला है। यह दिन और साल बीतने के साथ बढ़ेगा। आपको हैप्पी वेलेंटाइन डे मेरी लाइफलाइन।'

410

एक्ट्रेस गौहर खान (gauahar khan) ने अपने प्यार जैद दरबार के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर फैंस के लिए वैलेंटाइन डे को और खास कर दिया। उन्होंने हल्दी समारोह की तस्वीरें शेयर करके लिखा, 'उस शख्स के लिए, जिसे मैं प्यार में उठ सकती हूं और गिर सकती हूं, ️ हैप्पी लव डे पति! आप मेरे सबकुछ हैं।'

510

राकेश बापत के प्यार में पड़ी शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने एक रील शेयर करके वैलेंटाइन डे को मनाया। उन्होंने राकेश बापत के साथ वीडियो शेयर करके लिखा, 'अच्छा ..समय के साथ मेरे वैलेंटाइन राकेश बापत तुम मेरे फेवरेट फिलिंग हो। '

610

वहीं, शिल्पा शेट्टी ने भी एक छोटा सा वीडियो शेयर करके फैंस को वैलेंटाइन डे विश किया। इस वीडियो में उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। वो करण कुंद्रा के हाथों में हाथ डालकर पीछे से चलती नजर आ रही है। अदाकारा ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा वैलेंटाइन ... हर दिन।प्यार और विश्वास हमें चलते रहते हैं।'

710

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने 16 नवंबर 2021 को नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ दिल्ली में शादी की थी। वैलेंटाइन डे के मौके पर उन्होंने भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'केवल प्यार।'
 

810

हाल ही में करिश्मा तन्ना ने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से शादी की है। ये दोनों का पहला वैलेंटाइन डे है।एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वरुण के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों स्विमिंग पूल में चिल करते दिखाई दे रहे है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मेरा, हैप्पी वैलेंटाइन डे बेबी'। 

910

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ( Bipasha Basu and Karan Singh Grover )बॉलीवुड के रोमांटिक जोड़ी में शुमार हैं।हाल ही में वैलेंटाइन्स डे के स्पेशल एपिसोड में दोनों को द कपिल शर्मा शो में देखा गया था। कपल्स ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके लिखा, 'हैप्पी वेलेंटाइन डे! मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं !'

1010

वहीं, टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल ही में पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मैं बिल्कुल, निश्चित, सकारात्मक, बिना किसी सवाल के, बिना किसी शक के, तुम्हारे प्यार में हूं. सेलिब्रेटिंग लव टूगेदर।'

और पढ़ें:

VALENTINE'S DAY पर रोमांटिक हुए MOUNI ROY और सूरज नांबियार, फोटोज शेयर कर दोनों फिर से बताया हाल-ए-दिल

Valentine's Day पर सुजैन खान एक्स पति Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड की हुई दीवानी, सबा आजाद के लिए कही ये बात

MALAIKA ARORA ने ARJUN KAPOOR को गले लगाते हुए शेयर की फोटो, कैप्शन में लिखी ये रोमांटिक बात

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos