वर्षा ने सांसद पति अनुभव मोहंती पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। इसके साथ ही वर्षा ने उनसे 15 करोड़ रुपए की डिमांड की है। वर्षा प्रियदर्शनी ने अपनी शिकायत में अनुभव मोहंती से 20,000 रु प्रति महीना मकान किराया और 50 हजार मेंटेनेंस देने की भी मांग की है।