जब एक्टर को होटल में धोने पड़े थे बर्तन, टॉयलेट भी किया था साफ, जानें क्या है ये किस्सा

Published : Apr 24, 2020, 10:41 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड में कम समय में अपना सिक्का जमाने वाले एक्टर वरुण धवन आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 24 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया था। इसमें उनके  अपोजटि आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आए थे, लेकिन कभी ऐसा भी हुआ था कि उन्हें होटल में बर्तन धोने पड़े थे। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें टॉयलेट भी साफ करना पड़ा था। एक्टर के बर्थडे के मौके पर ये किस्सा सुना रहे हैं। 

PREV
18
जब एक्टर को होटल में धोने पड़े थे बर्तन, टॉयलेट भी किया था साफ, जानें क्या है ये किस्सा

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद वरुण ने कई फिल्मों में काम किया। दर्शकों ने वरुण के द्वारा निभाए गए किरदारों को भी काफी पसंद किया था। अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग के दौरान वरुण धवन ने साबित कर दिया था कि एक्टिंग उनका शौक है।

28

ऐसे में बॉलीवुड डायरेक्टर शूजित सरकार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वरुण धवन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान कई मुश्किल काम किए थे जो अक्सर स्टार्स करने से कतराते हैं।

38

फिल्म में वरुण धवन ने एक ट्रेनी का किरदार निभाया था जो होटल में काम करता है। यहां वरुण ने वो सब काम किए जो सच में किसी ट्रेनी को करने पड़ते हैं। एक्टर ने एक सीन के लिए होटल में बर्तन तक साफ किए थे। क्योंकि ये स्क्रिप्ट की डिमांड थी। 

48

वरुण ने इंटरव्यू में बताया था कि वो होटल में शेफ तक बन गए थे, यहां उन्होंने टॉयलेट से लेकर फर्श तक की सफाई की थी। इस बीच एक विदेशी गेस्ट ने तो वरुण को असली कर्मचारी समझ लिया था और खाने का ऑर्डर तक दे डाला था।

58

वरुण धवन ने कदम-कदम पर खुद को साबित किया है। वरुण धवन एक्टर नहीं बल्कि रेसलर बनना चाहते थे, हालांकि बदलते समय के साथ उन्होंने अपनी पसंद को बदला और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।

68

वरुण धवन ने अभी तक 10 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें ABCD 2 और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' जैसी लीक से हटकर बनी फिल्मों के नाम शामिल हैं। 

78

वहीं, अगर वरुण के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आने वाले हैं। इसमें वो सारा अली खान के साथ जोड़ी जमाते नजर आएंगे। 

88

'कुली नंबर 1' के जरिए वरुण धवन और सारा अली खान एक साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। बता दें, ये फिल्म गोविंदा की मूवी 'कुली नंबर 1' का रीमेक है। इसे वरुण के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और अब भी वही निर्देशित कर रहे हैं।

Recommended Stories