अपनी होने वाली दुल्हनिया से पहली बार कब और कैसे मिले थे वरुण धवन, कुछ ऐसी है दोनों की Love Story

मुंबई. वरुण धवन (varun dhawan) और उनकी गर्लफ्रेंड फेमस फैशन डिजाइनर नताशा दलाल (natasha dalal) की शादी की चर्चाएं आजकल जोरों पर हैं। कई रिपोर्ट्स में काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों इसी महीने अलीबाग में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। अब इन्हीं सबके बीच खबर आ रही है कि  सेलिब्रिटी कपल आने वाली 24-25 जनवरी के बीच सात फेरे ले सकता है। कोरोना की ध्यान में रखते हुए वरुण की शादी में ज्यादा लोगों को इन्वाइट नहीं किया किया। आपको बता दें कि वरुण के फिल्मों में आने के बाद भी लगातार नताशा के करीब रहे। दोनों पार्टियों, सेलिब्रिटी शादियों और डिनर में एक साथ नजर आ रहे थे। आज आपको वरुण-नताशा की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2021 11:00 AM
17
अपनी होने वाली दुल्हनिया से पहली बार कब और कैसे मिले थे वरुण धवन, कुछ ऐसी है दोनों की Love Story

कई सालों तक दोनों ने अपने प्यार को छुपाकर रखा लेकिन जल्द ही दोनों ने ज्यादा से ज्यादा मौकों पर एक साथ दिखना शुरू कर दिया। उन्होंने इंटरव्यू में भी एक-दूसरे के लिए अपने एहसास को कबूल किया और अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया। 

27

वरुण और नताशा बचपन के दोस्त थे। डेटिंग शुरू करने से पहले वे कई सालों तक दोस्त बने रहे। एक इंटरव्यू में नताशा ने कहा था- वरुण और मैं एक साथ स्कूल में थे। 20 साल की उम्र तक हम दोस्त बने रहे और फिर मुझे याद है, इसके बाद ही हम डेटिंग शुरू कर चुके थे। मुझे लगता है, हमें एहसास हुआ कि हम सिर्फ अच्छे दोस्तों से कुछ ज्यादा थे।

37

करीना कपूर के रेडियो शो में वरुण ने नताशा के प्यार में पड़ने के बारे में बात की थी। वरुण ने कहा था - पहली बार जब वो नताशा से मिले थे, तब वो छठी क्लास में थी। वो दोनों ग्यारहवीं और बारहवीं क्लास तक दोस्त थे। वो बहुत करीबी दोस्त थे। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया था कि जब उन्होंने नताशा को पहली बार देखा तो उन्हें ऐसा लगा कि उन्हें उनसे प्यार हो गया है और बस वहीं से ये सब शुरू हुआ। इस बात का खुलासा करीना के ही शो पर हुआ था कि वरुण और नताशा की सगाई हो गई है।

47

वरुण ने बताया था- नताशा ने उनका प्रपोजल स्वीकार करने से पहले कई बार रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन कभी उम्मीद नहीं छोड़ी थी। हम दोनों 11वीं या 12वीं क्लास तक बस एक क्लोज फ्रेंड थे, लेकिन अचानक एक दिन उन्हें एहसास हुआ कि वह नताशा से प्यार करने लगे हैं। वरुण को प्यार का एहसास पहली बार बास्केट बॉल कोर्ट में हुआ था।

57

नताशा और वरुण साथ में बास्केट बॉल खेला करते थे। ऐसे में एक बार नताशा येलो टीम में थीं और वह रेड टीम में थे। उन्होंने बास्केट बॉल कोर्ट में लंच ब्रेक के समय नताशा को वॉक करते हुए देखा। वरुण ने बताया था- उसी वक्त वह नताशा से प्यार करने लगे थे। 

67

ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण और नताशा ने अपने परिवार और दोस्तों को ई- कार्ड्स भी भेज दिए हैं। शादी 22-26 जनवरी तक 5 दिन तक अलीबाग में चलेगी।  नताशा फैशन डिजाइनर हैं और माना जा रहा है कि अपनी लाइफ के इस स्पेशल दिन के लिए उन्होंने खुद अपना लहंगा डिजाइन किया है। 

77

वरुण-नताशा की शादी के लिए अलीबाग में एक होटल बुक किया गया, जहां करीब 200 मेहमान इकट्ठे होंगे। हालांकि अब यह जानकारी सामने आ रही हैं कि कोरोना वायरस के चलते शादी में उनके परिवारों के कुछ लोग ही शामिल होंगे और यह शादी केवल 20-25 लोगों की मौजूदगी में ही होगी। शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos