उन्होंने फिल्म 'दाल में कुछ काला है' से एक्टिंग में डेब्यू की। हालांकि यह मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद वीना ने 'जिंदगी 50-50' फिल्म में एक वेश्या का किरदार भी निभाया।
इसके अलावा वीणा भारत में साउथ में बनी'डर्टी पिक्चर' में सिल्क स्मिता का रोल अदा किया।'सुपर मॉडल', और 'गली गली चोर है' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।