Veena Malik Birthday: न्यूड फोटोशूट कराने वाली वीना मलिक को मर्दों से होती है जलन, वजह जान होंगे हैरान

Published : Feb 26, 2022, 06:30 AM IST

मुंबई. पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी अपना नाम बनाने वाली वीना मलिक (Veena Malik)26 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं। हॉट अदाओं और अपने बयानों को लेकर कई बार अदाकारा सुर्खियों में रही। पाकिस्तान में एक्टिंग से शुरू हुआ उनका करियर बॉलीवुड तक भी पहुंचा। यहां भी वीना मलिक ने अपना नाम बनाया। वीना मलिक का कहना है कि जितना वो पाकिस्तानी है उतना ही हिंदुस्तानी भी हैं। रावलपिंडी में जन्मी वीणा मलिक के जन्मदिन ( Veena malik birthday)पर जानते हैं कुछ अनसुनी बातें...

PREV
18
Veena Malik Birthday: न्यूड फोटोशूट कराने वाली वीना मलिक को मर्दों से होती है जलन, वजह जान होंगे हैरान

वीणा मलिक भारत में 'बिग बॉस' से से लाइमलाइट में आई थीं। बिग बॉस के चौथे सीजन वो नजर आई थीं। अश्मित पटेल और उनके बीच नजदिकियां बढ़ गई थी। हालांकि घर से बाहर आने पर दोनों साथ नजर नहीं आए।
 

28

वीणा मलिक जब 10 साल की थी तब नोटबुक से उपर हाई हील्स, पाउच और  लॉन्ग लैंसे की ड्राइंग बिना देख बनाती थी। एक बार दादी मां ने उनसे पूछा कि ये सब तुमने कहीं देखा है तो उनका जवाब नहीं था। बतौर वीना की मानें तो शायद उसी वक्त उनके सबकॉन्सस में एक्ट्रेस बनने का सपना पल रहा था।

38

वीणा मलिक ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो 15 या 16 साल की थी तब उन्होंने तय किया कि उन्हें हीरोइन बनना है। वीना ने पहली बार टीवी शो 'प्राइम गपशप' में काम किया। इसके बाद 'हम सब उम्मीद से हैं' में अपनी अदायगी का जलवा बिखेरा।

48

उन्होंने फिल्‍म 'दाल में कुछ काला है' से एक्टिंग में डेब्यू की। हालांकि यह मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद वीना ने 'जिंदगी 50-50' फिल्म में एक वेश्या का किरदार भी निभाया।
इसके अलावा वीणा भारत में साउथ में बनी'डर्टी पिक्चर' में सिल्क स्मिता का रोल अदा किया।'सुपर मॉडल', और 'गली गली चोर है' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

58

वीणा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें मर्दों से जलन होती है। क्योंकि मर्द चार-चार शादियां करते हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं कर सकते हैं। वीना का मनान है कि महिलाओं को भी यह हक देना चाहिए।

68

वीना ने एफएचएम मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था। जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में आ गई थीं। लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि मैगजीन ने उनके फोटो के साथ छेड़छाड़ किया है। उन्होंने ऐसा फोटोशूट नहीं कराया था। इस फोटोशूट के लिए उन्होंने अपने हाथ पर आईएसआई लिखाकर पोज दिया था।

78

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के साथ वीना मलिक का अफेयर रहा। लेकिन बाद में वीना ने रिश्ता तोड़ दिया और आसिफ पर कई तरह के आरोप लगाए थे। 
 

88

वीना मलिक ने 25 दिसंबर 2013 को दुबई में एक बिजनेसमैन असद बशीर खान खत्तक से निकाह किया कर लिया। इन दोनों को एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम अब्राम खान खत्तक और  बेटी अमाल अशद खान है।

और पढ़ें:

HRITHIK ROSHAN ने पहली बार सबा आजाद की तस्वीर की पोस्ट, दिल छूने वाली कही ये बात

Naagin 6 Spoiler Alert: नागिन अपने पहले असुर को करेगी खत्म, ऋषभ करेगा शादी से इंकार

ओवरसाइज टी-शर्ट पहनकर निकलीं Anushka Sharma, दीपिका पादुकोण ने भी छोड़ा ग्लैमरस लुक

Recommended Stories