विक्टोरिया और डेविड के चार बच्चे हैं। ब्रुकलिन 22 साल के, रोमियो की उम्र 18 साल, क्रूज 16 साल के हुए वहीं, कपल का चौथा बच्चा हार्पर 9 साल का है। डेविड बताते हैं कि जब विक्टोरिया और बच्चे नहीं घर पर नहीं होते हैं तो वे खुश हो जाते हैं क्योंकि वो जो भी चाहे पका कर खा सकते हैं।