विद्या ने बॉलीवुड में 'बेनाम' (2008), 'किडनैप' (2008), 'तुम मिलो तो सही' (2009), 'आपके लिए हम' (2010), 'नो प्रॉब्लम' (2010), 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' (2013) सहित कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के साथ-साथ विद्या ने टीवी पर 'फैमिली नंबर 1', 'खतरों के खिलाड़ी', 'फियर फैक्टर' और 'डर सबको लगता है' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है।