मुंबई. अनुष्का शर्मा कुछ दिनों पहले अपनी वेब सीरिज 'पाताल लोक' की वजह से सुर्खियों में थीं। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। वहीं, हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दोनों एक खास गेम खेलते दिख रहे हैं। दोनों ने एक-दूसरे से एक-दूसरे के प्रोफेशन के बारे में सवाल किए, फिर रैपिड फायर राउंड खेला। इसके अलावा आखिरी राउंड में दोनों ने एक-दूसरे से ऐसे सवाल पूछे, जिससे पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे को कितने अच्छे से जानते हैं। हालांकि, इस वीडियो में विराट काफी दुबले नजर आ रहे हैं, जिस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि फिलहाल कपल घर पर वक्त बिता रहा है।