वो दोनों साथ में बाइक चला रहे थे। उस समय वहां भारतीय टूरिस्ट बहुत आए हुए थे। तभी बीच में कुछ लोगों की भीड़ नजर आई, उसमें से किसी ने कहा कि यह तो विराट जैसा लग रहा है, फिर विराट को पता नहीं क्या सनक सवार हुई कि उन्होनें तेजी से अपनी बाइक दौड़ा दी और बहुत आगे निकल गए।