खुले बाल, चेहरे पर हंसी और बेबी बंप के साथ बीच पर टहलती दिखीं अनुष्का, लोग बोले-छोटा कोहली आने वाला है

Published : Sep 13, 2020, 06:25 PM ISTUpdated : Sep 13, 2020, 07:05 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जल्द पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और अगले साल बेबी को जन्म देंगी। हाल ही में अनुष्का ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो में अनुष्का खुले बालों में हल्की मुस्कान के साथ बीच पर टहलती नजर आ रही हैं। 

PREV
110
खुले बाल, चेहरे पर हंसी और बेबी बंप के साथ बीच पर टहलती दिखीं अनुष्का, लोग बोले-छोटा कोहली आने वाला है

फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, आपके अंदर निर्मित हो रहे जीवन का अनुभव करने से ज्यादा वास्तविक और विनम्र कुछ भी नहीं है। जब यह आपके कंट्रोल में नहीं है तो वास्तव में क्या है?

210

अनुष्का की यह फोटो देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, छोटा विराट कोहली जल्द आने वाला है। वहीं एक और शख्स ने कहा, देर आए दुरुस्त आए। 

310

इससे पहले अगस्त के आखिर में विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि जनवरी 2021 में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। विराट ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा- और अब हम तीन होने वाले हैं। ये खबर सुनते ही फैन्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया था। 

410

इस पोस्ट के साथ दोनों ने अपनी एक फोटो पोस्ट की। जिसमें अनुष्का ब्लैक पोल्का डॉट ड्रेस में नजर आईं। तस्वीर में अनुष्का का बेबी बंप नजर आ रहा है। बता दें कि अनुष्का जनवरी, 2021 में बेबी को जन्म देंगी।

510

पिछले कुछ समय से अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की खबरें सोशल मीडिया पर थीं। दरअसल अनुष्का को मुंबई में एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि अनुष्का प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अब उन्होंने खुद ही इसकी घोषणा कर दी है।

610

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक ज्योतिष ने भविष्यवाणी कर बताया कि आखिर इस कपल के घर बेटे का जन्म होगा या बेटी का। इसके बाद से ही लोग काफी एक्साइटेड हैं। ज्योतिष ने कहा कि इस कपल का चेहरा पढ़ने और ज्योतिष गणना के मुताबिक, सबसे अधिक चान्सेस हैं कि दोनों की एक बेटी है।

710

आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुष्का-विराट का रिश्ता कुछ सालों का नहीं, बल्कि बचपन से है। दरअसल, अनुष्का और विराट बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। अनुष्का जब बेंगलुरु में रहती थीं, तब उनके भाई कर्णेश और विराट की दोस्ती हुई थी, वे एक ही जगह क्रिकेट खेलने जाया करते थे। 

810

विराट उस वक्त वहां रहकर क्रिकेट ट्रेनिंग ले रहे थे। धीरे-धीरे कर्णेश के साथ विराट घर पर आने लगे। इसी दौरान उनकी दोस्ती अनुष्का से भी हो गई थी और ये सब साथ में क्रिकेट भी खेला करते थे।

910

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के टस्कनी में शादी की थी। कपल ने अपनी शादी काफी सीक्रेट रखी थी। दोनों पहली बार एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे और उसके बाद से ही कुछ मुलाकातों के बाद एक-दूसरे को पसंद करने लगे।

1010

पति विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories