वहीदा रहमान साल 2005 तक बड़े पर्दे पर नजर आईं। वो 2005 में 'रंग दे बसंती' में मां की भूमिका में दिखाई दीं। दिल्ली 6 और वाटर मूवी में भी वो नजर आईं। अदाकारा ने कई ऐसी फिल्में जिसका नाम सुनते ही उसे देखने का मन करता है। साहिब बीबी और गुलाम, गाइड, तीसरी कसम, पत्थर के सनम, चौदहवीं का चांद, काला बाजार, कागज के फूल, प्यासा जैसे सुपरहिट फिल्में उन्होंने दी।