वाकई मलाइका अरोड़ा की ये आदत परेशानी का सबब बन गई थी सलमान खान की फैमिली के लिए, जानें माजरा

Published : Aug 16, 2020, 04:30 PM ISTUpdated : Aug 18, 2020, 10:14 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। रोज हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे है। इतना ही नहीं कई तो इसकी वजह से मौत के मुंह में चले गए हैं। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से अपने-अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। वहीं, सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, वीडियोज और थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच मलाइका अरोड़ा और सलमान खान की फैमिली को लेकर एक किस्सा सामने आया है। मलाइका ने खुद इस किस्से एक चैट शो में शेयर किया था। आज की बात करें तो मलाइका काम पर वापस लौट आईं हैं।

PREV
18
वाकई मलाइका अरोड़ा की ये आदत परेशानी का सबब बन गई थी सलमान खान की फैमिली के लिए, जानें माजरा

ये तो सभी जातने हैं कि मलाइका और अरबाज खान अब साथ नहीं है। दोनों का तलाक हो चुका है और अब दोनों को ही नया पार्टनर भी मिल गया है। 

28

मलाइका जहां अर्जुन कपूर तो अरबाज इटेलियन एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।
 

38

करन जौहर के शो में मलाइका ने एक बार सलमान-अरबाज खान की फैमिली में कुछ बातें शेयर की थी। उन्होंने कहा था कि अरबाज और खान फैमिली उनकी सिन्चुवेलिटी से कभी भी परेशान नहीं होते थे।
 

48

मलाइका ने अरबाज के लिए कहा था- मुझे लगता है कि वह ऐसे व्यक्ति है जो अपने आप में बहुत ज्यादा आश्वस्त है। और मुझे लगता है कि ऐसा ही आत्मविश्वास अगर आप में है तो कई चीजें बदली जा सकती है। इसलिए इस तरह के मुद्दे वाकई में हमें परेशान नहीं करते थे।
 

58

उन्होंने कहा था कि कई बार हमारे बीच चीजें अपने आप पॉप अप हो जाती थी। अरबाज उनमें से है जो दूसरों को समझते हैं, अपने आप में बहुत सहज है और खुद पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं। उन्होंने बताया था- अरबाज दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देते थे और कहते थे उन्हें जो कहना है कहने दो।
 

68

मलाइका ने चैट शो में अपने ससुरालवालों को लेकर भी खुलासा किया था। उन्होंने कहा था- वे हमेशा मेरी और काम की तारीफ करते थे। उन लोगों ने मुझे पर कभी भी किसी नियम-कायदे को फॉलो करने के लिए दबाव नहीं बनाया। किसी विशेष तरीके से व्यवहार करने के लिए मजबूर नहीं किया।

78

उन्होंने खुलासा करते हुए बताया था- वे लोग ऐसे नहीं कि किसी बात को लेकर दबाव डाले या फिर उन्होंने मेरे लिए कोई मानदंड तय नहीं कर रखे थे। मुझे याद है कि जब मैंने पहली बार उनके घर में कदम रखा था तो सभी ने बांहे खोलकर मेरा स्वागत किया था।

88

मलाइका और अरबाज की शादी 19 साल तक चली। 2017 में उनका तलाक हो गया। इसे लेकर मलाइका भी कई बार बात कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था- वे और अरबाज रिश्ते में खुश नहीं थे। हम दोनों एक-दूसरे से नाखुश थे और इसका असर हर किसी पर पड़ रहा था, जो हमारे आसपास था। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories