उन्होंने कहा था कि कई बार हमारे बीच चीजें अपने आप पॉप अप हो जाती थी। अरबाज उनमें से है जो दूसरों को समझते हैं, अपने आप में बहुत सहज है और खुद पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं। उन्होंने बताया था- अरबाज दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देते थे और कहते थे उन्हें जो कहना है कहने दो।