जब इस हीरोइन के पीछे जूते लेकर 28 साल के Amitabh Bachchan ने लगाई थी दौड़, जानें आखिर क्या थी वजह

Published : Mar 28, 2021, 04:09 PM IST

मुंबई. 78 साल के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल हो गए हैं। इन 52 सालों में अमिताभ ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। वे अभी भी लगातार काम कर रहे हैं और आने वाले समय में उनकी कई सारी फिल्में भी रिलीज होने वाली है। यूं तो बिग बी ने इंडस्ट्री की करीब-करीब सभी हीरोइनों के साथ स्क्रीन शेयर की है। इन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक है वहीदा रहमान (Waheeda Rehman)। जब-जब अमिताभ से पूछा गया है कि उनका पसंदीदा हीरो और हीरोइन कौन हैं? तो उन्होंने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और वहीदा रहमान का नाम ही लिया है। होली के मौके पर अमिताभ और वहीदा से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये किस्सा 1971 में आई फिल्म रेश्मा और शेरा (Film Reshma Aur Shera) का है। इस फिल्म अमिताभ-वहीदा के अलावा सुनील दत्त, राखी और विनोद खन्ना भी लीड रोल में थे। आइए, आपको बताते हैं आखिर क्या है वाक्या...

PREV
18
जब इस हीरोइन के पीछे जूते लेकर 28 साल के Amitabh Bachchan ने लगाई थी दौड़, जानें आखिर क्या थी वजह

दरअसल, अमिताभ हमेशा से ही वहीदा को पसंद करते आए हैं और एक वक्त था जब बिग बी उनके साथ काम करना चाहते थे। जब ये मौका उनको मिला तो वो बहुत खुश हुए थे। इतना ही नहीं उन्होंने इसी फिल्म के सेट पर वहीदा से थप्पड़ भी खाया था और उनकी जूती लेकर दौड़ भी थे।

28

अमिताभ को वहीदा रहमान के साथ काम करने का मौका 1971 में आई फिल्म रेशमा और शेरा में मिला। इस फिल्म अमिताभ ने गूंगे लड़के का रोल प्ले किया था। उस वक्त उनकी उम्र करीब 28 साल थी। 

38

फिल्म का एक सीन था वहीदा को अमिताभ को थप्पड़ मारना था। सेट और शॉट सब तैयार थे। उसी दौरान वहीदा बिग बी को छेड़ती थी कि आपको बहुत जोर से पड़ने वाली है।

48

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे ही सीन शुरूहोता और वहीदा, अमिताभ को जोरदार थप्पड़ मारती है। इसके बाद सेट पर सन्नाटा छा जाता है फिर थोड़ी देर बाद बिग बी, वहीदा से गाल पर हाथ रखकर कहते हैं अच्छा था।

58

इसके बाद इसी फिल्म का एक और सीन था, जब सुनील दत्त और वहीदा के बीच रोमांटिक सीन शूट होना था। इस दौरान दोनों को नंगे पांव तपती रेत पर शूट करना था। लोकेशन पर पारा इतना ज्यादा गर्म था कि वहां जूते पहनने के बावजूद पैरों में तकलीफ हो रही थी, फिर नंगे पैर चलना तो बहुत मुश्किल था।

68

सीन शूट होता देख अमिताभ इस बात से परेशान होते है कि ऐसी स्थिति में वहीदा नंगे पैर कैसे शूट करेंगी। शूट के दौरान जैसे ही डायरेक्टर ब्रेक के लिए कहता है वैसे ही अमिताभ, वहीदा की जूती उठाते और उनकी ओर दौड़ पड़ते हैं। अमिताभ ने एक इंटरव्यू में कहा था- शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि वो पल मेरे लिए कितना स्पेशल था।

78

1978 में आई फिल्म त्रिशूल में वहीदा ने बिग बी की मां का रोल निभाया। वहीं, 2002 में आई फिल्म ओम जय जगदीश में उन्होंने अभिषेक बच्चन की मां का रोल प्ले था। अमिताभ और वहीदा ने आखिरी बार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म दिल्ली 6 में साथ काम किया था। 

88

वर्कफ्रंट की बात करें तो वहीदा अब फिल्मों से दूर है लेकिन अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म झूंड, चेहरे, ब्रह्मास्त्र, तेरा यार हूं मैं, आंखें 2, मईडे हैं। फिलहाल अमिताभ, अजय देवगन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म मई डे की शूटिंग में बिजी है।

Recommended Stories