जब पहली बार ऐश्वर्या राय को इस नाम से बुलाया तो देखने लायक था उनका चेहरा, पति अभिषेक भी हो गए थे हैरान

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से दुनियाभर में फैली दहशत अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हर दिन हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कई तो मौत के मुंह में जा चुके है। भारत में पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए, आपको बताते हैं आखिर क्या है ये किस्सा...

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2020 12:03 PM IST / Updated: Oct 02 2020, 10:57 AM IST

110
जब पहली बार ऐश्वर्या राय को इस नाम से बुलाया तो देखने लायक था उनका चेहरा, पति अभिषेक भी हो गए थे हैरान

बात उन दिनों की है जब ऐश्वर्या राय, बच्चन बहू बनी थी। ऐश ने अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) से 2007 में शादी की थी। 20 अप्रैल को दोनों ने प्रतीक्षा बंगले में शादी की थी और तब से अब तक दोनों फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक मानें जाते हैं।

210

शादी के बाद ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू दिया था और उस पल के बारे में बताया था जब उन्हें अहसास हुआ कि अब वे शादीशुदा हैं। ऐश ने यह भी बताया था कि इसपर खुद उनका और पति अभिषेक का क्या रिएक्शन था। 

310

ऐश्वर्या ने बताया था- हम बोरा बोरा की अपनी हनीमून फ्लाइट में थे। स्टीवर्ड ने ऑन-बोर्ड में स्वागत यह कहकर किया- 'वेलकम मिसेज बच्चन'। इसके बाद अभिषेक और मैंने एक दूसरे की तरफ देखा और जोर से हंसने लगे। तभी मुझे अहसास हुआ कि मैं शादीशुदा हूं, मैं मिसेज बच्चन हूं।

410

2000 में पहली बार अभिषेक और ऐश्वर्या ने फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' में साथ काम किया था। इसके तीन साल बाद 2003 में एक बार फिर दोनों को साथ काम करने का मौका मिला और वो फिल्म कुछ ना कहो थी। इस समय तक दोनों केवल दोस्त थे। 

510

2005 में दोनों ने एक बार फिर फिल्म बंटी और बबली में काम किया, हालांकि इस फिल्म में ऐश केवल एक गाने में नजर आई थी। लेकिन गाने की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे।

610

इसके बाद दोनों ने फिल्म उमराव जान, गुरु और धूम 2 में साथ काम किया और फिल्म के समय दोनों को साथ में बहुत समय मिला और दोनों को प्यार हो गया।

710

'गुरु' की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। 2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।

810

बता दें कि ऐश ने साउथ की फिल्म 'इरुवर' (1997) से एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' (1999) है। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल थे।

910

ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) से पहचान मिली। उन्होंने 'देवदास', 'धूम 2', 'उमराव जान', 'गुरु', 'सरकार राज', 'हमारा दिल आपके पास है', 'मोहब्बतें', 'ताल', 'आ अब लौट चलें', 'जोधा अकबर' सहित अन्य फिल्मों में अभिनय किया।

1010

ऐश ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गेनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद उनको वोग मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में जगह मिली थी। 1993 में आमिर खान के साथ वे ऐड में नजर आईं थीं। उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos