सेजल शाह की लगातार कड़ी मेहनत के बाद उनकी किस्मत के दरवाजे खुले हैं, जिस ईवेंट मैनेंजमेंट कंपनी में उन्हें काम मिला, वहीं, मॉडल को-ऑर्डिनेटर ने उन्हें एक फटोग्राफर के लॉन्जरी शूट में भेजा। फटोग्राफर ने उनके लुक्स और फिगर को पसंद किया। इसके बाद उन्होंने कई फैशन डिजाइनों के लिए रैंप पर लॉन्जरी वॉक किए। फोटो और वीडियो शूट कराए।