जब ऐश्वर्या की बेटी को देख शॉक्ड रह गई थी माधुरी, पूरे वक्त डर के मारे मां से चिपकी रही आराध्या

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन और माधुरी दीक्षित की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ये फोटो अगस्त 2018 की है, जब फिल्म 'फन्ने खां' की स्क्रीनिंग हुई थी। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स स्पॉट हुए थे। अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या को भी साथ लेकर गई थी। बता दें कि ऐश और माधुरी दोनों ही फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। वैसे, ऐश साउथ की एक फिल्म कर रही है, हालांकि, फिल्म की शूटिंग अभी रूकी हुई है। वहीं, माधुरी टीवी के डांस रियलिटी शोज को जज करतीं हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2020 5:41 AM IST / Updated: Apr 10 2020, 10:04 AM IST
18
जब ऐश्वर्या की बेटी को देख शॉक्ड रह गई थी माधुरी, पूरे वक्त डर के मारे मां से चिपकी रही आराध्या
इस मौके पर ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या को माधुरी दीक्षित से मिलवाया। आराध्या को देखकर माधुरी शॉक्ड रह गई। माधुरी का रिएक्शन देखने लायक था। माधुरी का रिएक्शन देखकर आराध्या सिर्फ उन्हें टकटकी लगाए देखती रही।
28
ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या से मिलकर माधुरी दीक्षित बेहद एक्साइटेड नजर आईं।
38
मां ऐश्वर्या राय के साथ इवेंट में पहुंची थी आराध्या तो वो बेहद डरी हुई थी।
48
पूरे समय आराध्या मां ऐश्वर्या राय से चिपकी नजर आईं।
58
इस मौके पर ऐश और माधुरी भी एक-दूसरे से गले मिली थी।
68
बता दें कि दोनों आखिरी बार 2002 में आई फिल्म 'देवदास' में नजर आईं थीं। इस फिल्म में माधुरी ने चंद्रमुखी तो ऐश ने पारो का रोल प्ले किया था।
78
ऐश, आराध्या और मुधुरी ने शबाना आजमी के साथ भी पोज दिए।
88
स्क्रीनिंग में ऐश, अनिल कपूर के गले भी लगी थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos