मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन और माधुरी दीक्षित की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ये फोटो अगस्त 2018 की है, जब फिल्म 'फन्ने खां' की स्क्रीनिंग हुई थी। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स स्पॉट हुए थे। अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या को भी साथ लेकर गई थी। बता दें कि ऐश और माधुरी दोनों ही फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। वैसे, ऐश साउथ की एक फिल्म कर रही है, हालांकि, फिल्म की शूटिंग अभी रूकी हुई है। वहीं, माधुरी टीवी के डांस रियलिटी शोज को जज करतीं हैं।