ऐश्वर्या राय दिन रात रोती थीं पागलों की तरह, इस एक्ट्रेस की वजह से नर्क हो गई थी जिंदगी

Published : Mar 15, 2020, 06:58 PM ISTUpdated : Mar 22, 2020, 11:58 PM IST

मुंबई. ऐश्‍वर्या राय इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रही है। सलमान के साथ उनकी लव स्‍टोरी तो सभी जानते हैं। लेकिन इससे पहले ऐश्‍वर्या राय का नाम एक और शख्‍स जुड़ा था। इनका नाम था राजीव मूलचंदानी। बता दें कि राजीव वहीं शख्स हैं ज‍िनका नाम मनीष कोइराला के ब्वॉयफ्रेंड्स की ल‍िस्‍ट में भी शामिल है। राजीव को लेकर ऐश और मनीषा में कई बार झगड़े तक हो चुके हैं। बता दें कि ऐश अक्सर अपनी बेटी आराध्या को लेकर ट्रोल होती रहती है। ऐश के ट्रोल होने की वजह है कि वे हर वक्त अपनी बेटी का हाथ थामे ही नजर आती हैं। 

PREV
17
ऐश्वर्या राय दिन रात रोती थीं पागलों की तरह, इस एक्ट्रेस की वजह से नर्क हो गई थी जिंदगी
राजीव ही वो शख्स है जिनकी वजह से ऐश्वर्या और मनीषा में जबरजस्त झगड़ा हो चुका है। 1999 में द‍िए एक इंटरव्‍यू में ऐश्‍वर्या ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी और मनीषा को खरी खोटी सुनाई थी। ऐश का यहीं इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
27
मॉडलिंग की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो राजीव मूलचंदानी के बारे में नहीं जानता हो। राजीव 90 के दशक में बेहद पॉपुलर मॉडल थे। अगर किसी को मॉडलिंग में अपना करियर बनाना होता था तो इस काम के लिए राजीव का सपोर्ट मिलना बेहद जरूरी माना जाता था। ऐश्वर्या से लेकर मनीषा कोइराला तक कई एक्ट्रेस उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। करियर के शुरूआती दौर में ऐश्वर्या की जिंदगी में उस वक्त राजीव प्यार बनकर आए थे।
37
1994 में ऐश मिस वर्ल्ड बनी और उनके पास फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए। ऐश्वर्या भी मॉडलिंग से ज्यादा फिल्मों में काम करने को लेकर उत्साहित थी। जीन्स और और प्यार हो गया जैसी फिल्में फ्लॉप होने के बाद ऐश्वर्या पर एक फ्लॉप एक्ट्रेस का टैग लग चुका था। लेकिन उस दौरान मनीषा के सितारे बुलंद थे।
47
मनीषा ने एक मैगजीन को इंटरव्यू में बताया था क‍ि वह राजीव को डेट कर रही हैं और उनके साथ र‍िलेशन के लिए राजीव ने ऐश्‍वर्या को छोड़ा है। इतना ही नहीं मनीषा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के कारण ऐश्वर्या बेहद परेशान हो गई थी। उन्होंने कहा था कि मैं इन सबके बारे में सोच-सोचकर दिन-रात रोती रहती हूं।
57
1999 में एक मैग्‍जीन को द‍िए इंटरव्‍यू में ऐश्‍वर्या ने पूरी घटना पर अपनी बात रखी थी। उन्‍होंने कहा था क‍ि वह मनीषा और राजीव की लव स्‍टोरी का ह‍िस्‍सा नहीं हैं। दो महीने बाद ही उनका ब्रेकअप हो गया था और मनीषा क‍िसी और के साथ थीं। बल्‍क‍ि मनीषा ने हर दूसरे महीने नया ब्वॉयफ्रेंड बनाती है।
67
ऐश्‍वर्या ने कहा था - मेरे लिए ये एक बड़ा झटका था। अगर उनका ब्रेकअप मेरे और राजीव की वजह से हुआ था तो वह एक ही बार में सारी बात क्‍यों नहीं बता रही हैं। क्‍यों 9 महीने के बाद वह एक और नया एंगल लेकर आईं। ब्रेकअप के चार साल बाद भी वह इस मुद्दे को उठा रही हैं तो इसकी वजह टूटा र‍िश्‍ता नहीं, बल्‍क‍ि कुछ और है।
77
ऐश्‍वर्या ने ये भी कहा था क‍ि मनीषा ने रेखा और श्रीदेवी जैसी अपनी सीन‍ियर्स की कद्र नहीं की तो मैं क्‍या चीज हूं। फ‍िर भी मैं चाहती हूं क‍ि वह खुश रहें और अपनी लाइफ में सेटल हो जाएं।

Recommended Stories