ऐश्वर्या राय करवाना चाहती थी सलमान खान से ऐसा घिनौना काम, जब नहीं मानें तो उठाया था ये बड़ा कदम

मुंबई. सलमान खान (salman khan) 55 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 27 दिसंबर, 1965 को इंदौर में हुआ था। अपने करियर के शुरुआत से ही हिट फिल्में देने वाले सलमान  ने अपने करियर की शुरुआत एक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर की थी। लेकिन इसके बाद जो फिल्म उनकी झोली में आई उसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। ये फिल्म थी मैंने प्यार किया। हालांकि, खबरों की मानें तो सलमान इस फिल्म में काम ही नहीं करना चाहता थे। वैसे, सलमान को जहां लोग गुस्से वाला समझते हैं वहीं दूसरी और वे फैमिली मैन भी है। वे अपने परिवार के लिए बहुत ज्यादा पजेसिव है। लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब एक शख्स उन्हें अपने परिवार से अलग करना चाहता था। ये शख्स और कोई नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) थी। जब दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे तब ऐश चाहती थी सलमान उनकी खातिर अपने घरवालों को छोड़ दे। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2020 4:30 PM / Updated: Jan 03 2021, 10:37 AM IST
18
ऐश्वर्या राय करवाना चाहती थी सलमान खान से ऐसा घिनौना काम, जब नहीं मानें तो उठाया था ये बड़ा कदम

एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबित जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान के बीच अफेयर था, तब ऐश चाहती थीं कि सलमान अपनी फैमिली को छोड़ दें। इतना ही नहीं वे ये भी चाहती थी कि सलमान परिवारवालों को भी सपोर्ट भी न करें।

28

ऐश और सलमान का अफेयर किसी से छुपा नहीं है। कभी दोनों एक-दूसरे के लिए पागल थे। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान के एग्रेसिव नेचर की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट में पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार ऐश, सलमान को उनकी फैमिली से अलग करना चाहती थी। और यहीं उनके ब्रेकअप की वजह भी बताई जा रही है।

38

रिपोर्ट के मुताबिक सलमान के एक करीबी सूत्र ने कहा था- सलमान रिश्तों को लेकर काफी पजेसिव थे। कहा जाता है कि ऐश को ये कभी पसंद नहीं आया कि सलमान अपने परिवार का सपोर्ट करें। ऐश को ये भी पसंद नहीं था कि सलमान अपने दोनों छोटे भाइयों के प्रोजेक्ट में पैसा लगाएं। उन्होंने सलमान से अपने परिवार को छोड़ने के लिए कहा था। लेकिन सलमान ऐसा नहीं करना चाहते थे। हालांकि, सलमान, ऐश से भी रिश्ता नहीं तोड़ना चाहते थे।

48

1999 की सुपरहिट फिल्म हम दिल चुके सनम की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे। करीब दो साल तक रिश्ता चला और फिर उनका ब्रेकअप हो गया। तब से अब तक दोनों साथ काम करना तो दूर आमने-सामने भी नहीं आते।

58

ऐश्वर्या राय ने खुद दावा किया था कि उनके और सलमान के ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजह उनका वायलेंट बिहैवियर था। ऐश्वर्या का कहना था- हमारा ब्रेकअप होने के बाद सलमान ने मुझे फोन कर बेवकूफी भरी बातें कीं। इतना ही नहीं वो मेरे को-स्टार्स के साथ अफेयर्स को लेकर भी मुझ पर शक करता था। 

68

सलमान का पागलपन भी दोनों के ब्रेकअप की एक बड़ी वजह बना। दरअसल, वे कई बार आधी रात को ही ऐश्वर्या के घर पहुंचकर उनका दरवाजा पीटने लगते थे। एक बार तो रात को 3 बजे तक दरवाजा पीटते रहे और हाथ भी जख्मी कर लिया था।

78

1988 में महज 23 साल की उम्र में सलमान ने बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सपोर्टिंग रोल प्ले किया था। इस फिल्म में रेखा और फारुख शेख लीड रोल में थे। इसके बाद वे बतौर हीरो फिल्म मैंने प्यार किया में नजर आए। यहीं वो फिल्म है, जिनसे रातोंरात सलमान की किस्मत बदल दी थी।

88

सलमान ने हम आपके हैं कौन, करन-अर्जुन, हम साथ-साथ है, दबंग, एक था टाइगर, रेडी, बॉडीगार्ड, किक, सुल्तान, टाइगर जिंदा है, तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, नो एंट्री, प्यार किया तो डरना क्या, जीत, जब प्यार किसी से होता है, जुड़वां, बीवा नं. वन, बजरंगी भाईजान जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos