साजिद ने बताया था- अजय के पास व्हाइट जीप थी, जिसमें वे सब घूमते थे। एक होटल के पास पतली सी गली थी, जहां से अचानक पतंग के पीछे भागते हुए एक बच्चा पता नहीं कहां से आ गया। इस दौरान जीप फूल स्पीड में थी, लेकिन सही समय पर ब्रेक लगने से बच्चे को कुछ नहीं हुआ, उसे चोट भी नहीं आई, लेकिन बच्चा डर गया था, इसलिए वो रोने लगा था।