अक्षय ने शिल्पा के साथ शादी तक करने का वादा किया था। लेकिन उनको पता चला गया था कि वह उन्हें धोखा दे रहे हैं। ब्रेकअप के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अक्षय ने उनका यूज किया और मतलब निकलने के बाद उन्हें छोड़ दिया। हालांकि, अब दोनों में रिश्ते सामान्य हैं। जोड़ी ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (1994), 'इंसाफ' (1997), 'जानवर' (1999), 'धड़कन' (2000) फिल्मों में साथ काम।