जब अक्षय कुमार ने शिल्पा शेट्टी के सामने रखी ऐसी शर्त, सुनकर चौंक गई थी एक्ट्रेस, फिर उठाया ये कदम

Published : Oct 21, 2020, 04:21 PM ISTUpdated : Oct 26, 2020, 11:56 PM IST

मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (laxmmi bomb) को लेकर विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं। हिंदू संगठन ने फिल्म को लेकर लव जेहाद का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं फिल्म की कास्ट, क्रू और प्रमोटर्स के खिलाफ एक शिकायत पत्र सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सौंपा है। हिंदू सेना ने मांग की है कि अगर फिल्म का टाइटल नहीं बदला गया तो फिल्म का बायकॉट किया जाए। इसमें माता लक्ष्मी के नाम का इस्तेमाल करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है। इसी बीच अक्षय का एक पुराना किस्सा भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये किस्सा अक्षय और शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) की शादी को लेकर है। हालांकि, दोनों का अफेयर ज्यादा वक्त नहीं चला और दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए। 

PREV
19
जब अक्षय कुमार ने शिल्पा शेट्टी के सामने रखी ऐसी शर्त, सुनकर चौंक गई थी एक्ट्रेस, फिर उठाया ये कदम

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले अक्षय कुमार के अफेयर के किस्से भी कम नहीं है। उनका नाम कई हीरोइनों से साथ जुड़ा लेकिन आखिर में उन्होंने ट्विंकल खन्ना को अपना लाइफ पार्टनर बनाया। 

29

शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों की पहली मुलाकात 1994 में फिल्म मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी के दौरान हुई।  इस फिल्म के बाद जानवर में भी दोनों ने साथ काम किया। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और दोनों एक-दूसरे को डेट भी करने लगे।

39

वैसे तो अक्षय की जिंदगी में कई लड़कियां आई लेकिन शिल्पा के साथ उनका किस्सा अलग ही रही। बता दें कि शिल्पा से अक्षय रवीना को डेट कर रहे थे। फिर शिल्पा उनकी जिंदगी में आई और उन्होंने रवीना से ब्रेकअप कर लिया। 

49

रवीना को छोड़ अक्षय शिल्पा को डेट करने लगे। इसी दौरान दोनों की फिल्म धड़कन आई थी, जिसमें दोनों पति-पत्नी के रोल में नजर आए थे। अक्षय,  शिल्पा से शादी करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने शादी के लिए शिल्पा के सामने एक ऐसी शर्त रखी, जिसके बाद शिल्पा ने खुद मना कर दिया। 
 

59

दरअसल अक्षय चाहते थे कि शिल्पा शादी के बाद अपना फिल्मी करियर छोड़ दे लेकिन शिल्पा को यह मंजूर नहीं था। अक्षय ने बाद में ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली।

69

2000 में एक इंटरव्यू में उन्होंने अक्षय के साथ अपनी ब्रेकअप की सच्चाई बताई थी। इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था कि अक्षय जब उनके साथ रिलेशन में थे, दरअसल वे टू टाइमिंग कर रहे थे। उसी वक्त वे ट्विंकल को भी डेट कर रहे थे। जब यह बात पता चली वे हैरान रह गई थीं।

79

शिल्पा ने कहा था- 'मेरे लिए वह बहुत ही खराब दौर था। लेकिन मुझे खुशी है कि मैं इससे उबर गई। काली रात के बाद सुबह आती ही है। प्रोफेशनली मेरे लिए सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन मेरी पर्सनल लाइफ में बहुत उतार चढ़ाव था। अच्छा लगता है कि अब ये सबकुछ पीछे छूट गया है।' 

89

एक इंटरव्यू में शिल्पा ने अफेयर से जुड़ी एक मजेदार बात शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि अक्षय अपनी प्रेमिका को विश्वास दिलाने के लिए फट से एक मंगनी कर लेते। अक्षय अपनी हर प्रेमिका को देर रात मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर ले जाते और उससे वहां शादी करने का वादा करते हैं, पर जैसे ही उनकी जिंदगी में कोई नई लड़की आती है, वह मुकर जाते हैं।

99

अक्षय ने शिल्पा के साथ शादी तक करने का वादा किया था। लेकिन उनको पता चला गया था कि वह उन्हें धोखा दे रहे हैं। ब्रेकअप के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अक्षय ने उनका यूज किया और मतलब निकलने के बाद उन्हें छोड़ दिया। हालांकि, अब दोनों में रिश्ते सामान्य हैं। जोड़ी ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (1994), 'इंसाफ' (1997), 'जानवर' (1999), 'धड़कन' (2000) फिल्मों में साथ काम।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories