'मोहब्बतें' के सुपरहिट होने के बाद तो जैसे बिग बी के पास फिल्मों की लाइन लग गई। पिछले 20 साल में अमिताभ ने 'एक रिश्ता', 'कभी खुशी कभी गम', 'आंखें', 'हम किसी से कम नहीं', 'कांटे', 'बागबान', 'खाकी', 'वीर-जारा', 'ब्लैक', 'बंटी और बबली', 'सरकार', 'कभी अलविदा ना कहना', 'चीनी कम', 'सरकार राज', 'पा', 'आरक्षण', 'सत्याग्रह', 'पीकू', 'पिंक', '102 नॉट आउट' और 'गुलाबो सिताबो' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।