जब रवीना टंडन से ब्रेकअप के बाद अक्षय कुमार ने किया था खुलासा, दोनों ने गुपचुप कर ली थी सगाई

मुंबई. अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक वक्त में अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहा करते थे। हालांकि, अब दोनों स्टार्स अपनी-अपनी जिंदगी में बिजी हैं। लेकिन, कुछ पुराने इंटरव्यूज हैं, जिनमें रिलेशनशिप को लेकर दोनों ने खुलकर बात की थी। दोनों स्टार्स जब रिलेशनशिप में थे तो उस वक्त उनकी शादी और सगाई को लेकर भी मीडिया में खूब खबरें आ रही थीं। हालांकि, ब्रेकअप के बाद अक्षय ने इस बात पर सफाई दी थी।  

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2020 8:41 AM / Updated: Jul 25 2020, 07:36 AM IST
16
जब रवीना टंडन से ब्रेकअप के बाद अक्षय कुमार ने किया था खुलासा, दोनों ने गुपचुप कर ली थी सगाई

90 के दशक में अक्षय कुमार और रवीना टंडन के रोमांस के किस्से हेडलाइन्स में रहे हैं। फैन्स उनकी रिलेशन को लेकर काफी खुश थे और दोनों स्टार्स की ऑनस्क्रीन-ऑफस्क्रीन कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। माना जा रहा था कि दोनों जल्द ही शादी की गुडन्यूज भी देते। तभी ऐसे खबरें भी आने लगी थीं कि दोनों ने चुपचाप शादी कर ली है।

26

1998 में रवीना से ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने भी इस बारे में खुलकर बात की थी। जब उनसे रवीना के साथ सीक्रेट मैरिज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि उनकी रवीना टंडन से इंगेजमेंट जरूर हुई थी, लेकिन शादी नहीं हुई थी।

36

अक्षय कुमार ने कहा था कि उनकी रवीना से सिर्फ मंगनी हुई थी, जो बाद में टूट गई लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि ब्रेकअप के बाद भी उनके और रवीना के बीच अच्छे रिश्ते हैं। अक्षय कुमार ने बताया था कि ब्रेकअप के बाद भी उन्होंने रवीना टंडन के साथ लंबे वक्त तक शूटिंग की थी। दोनों के बीच दुश्मनी जैसी कोई बात नहीं है।

46

उस वक्त अक्षय ने रवीना के साथ 'बारूद' और 'कीमत' फिल्मों में काम कर रहे थे। उनसे पूछा गया था कि क्या दोनों के रिश्ते खराब होने पर शूटिंग में दिक्कत आ रही है। इस पर अक्षय ने कहा था कि यह गलत है, रवीना बहुत प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं। वह ऐसा कभी नहीं करेंगी। 

56

अक्षय कुमार ने ये भी कहा था कि कौन कहता है कि उनके बीच बातचीत बंद हो गई। वो अभी भी बात करते हैं।

66

अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने 'मोहरा'(1994), 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी'(1996), 'दावा' (1997), 'कीमत' (1998), 'बारूद' (1998), 'पुलिस फोर्स' (2004) और 'आन' (2004) जैसी फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos