जब भरी महफिल में अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया को किया था Kiss, देखकर शॉक्ड रह गया था बेटा अभिषेक

मुंबई. कोरोना वायरस की मार दुनियाभर के लोग झेल रहे हैं। इस संक्रमण से पीड़ित कई लोगों की तो मौत भी हो चुकी है। अभी भी इस महामारी की चपेट में कई लोग है। भारत में भी यह महामारी फैली हुई है। हालांकि, अब सरकार की तरफ से लोगों को घर से बाहर निकलने की थोड़ी राहत मिली है। बावजदू इसके अभी भी कुछ लोग घर में कैद है। सेलेब्स भी घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कपल एक-दूसरे को Kiss करता नजर आ रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2020 3:51 PM / Updated: Jun 06 2020, 10:12 AM IST
19
जब भरी महफिल में अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया को किया था Kiss, देखकर शॉक्ड रह गया था बेटा अभिषेक

अमिताभ और जया की शादी को 47 साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने 3 जून, 1973 को शादी की थी। कम ही लोग जानते हैं कि दोनों की शादी बहुत ही जल्दबाजी में हुई थी। 
 

29

दरअसल, अमिताभ, जया के साथ छुट्टियां मनाने लंदन जाना चाहते थे, लेकिन पिता हरिवंशराय बच्चन इसके लिए तैयार नहीं थे। वे चाहते थे कि पहले दोनों शादी करें फिर घूमने जाए। पिता की बात का मान रखते हुए बिग बी ने आनन-फानन में जया से शादी की थी।

39

बात 2014 के स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स की है। जहां अमिताभ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था। 

49

अमिताभ जब अवॉर्ड लेकर मंच से लौटे तो सीधे आगे की सीटों पर बैठे अपने परिवार के पास गए। फिर पत्नी जया से बात करते हुए उन्हें भरी महफिल में किस कर डाला। 

59

इस दौरान बेटा अभिषेक बच्चन दोनों के बीच में ही बैठा हुआ था। फिर दोनों एक-दूसरे के साथ लिपलॉक करने से पीछे नहीं रहे। 

69

मम्मी-पापा को इस तरह किस करता देख अभिषेक खुद शॉक्ड रह गए थे, जिसके बाद उन्होंने रिएक्शन भी दिया था। 

79

बेटे को रिएक्ट करता देख अमिताभ ने उन्हें भी गले लगा लिया और फिर खुद ठहाका लगाकर हंसने लगे। 

89

बहू ऐश्वर्या राय, पोती आराध्या बच्चन, नाती अगस्त्य नंदा के साथ अमिताभ और जया।

99

बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ अमिताभ और जया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos