तलाक लेने के बाद जब अरबाज खान ने किया था मलाइका अरोड़ा को लेकर ऐसा खुलासा, सुनकर शॉक्ड थे सभी

Published : Jun 09, 2020, 07:08 PM ISTUpdated : Jun 13, 2020, 10:09 AM IST

मुंबई. कोरोना की मार दुनिया झेल रही है। इस महामारी की चपेट में अब तक कई लोग आ चुके हैं। हजारों लोग रोज मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में भी इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। हालांकि, कई दिनों से चल रहे लॉकडाउन में अब यहां ढील दी गई है। बावजूद इसके कम ही लोग बाहर निकल रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स अभी भी घरों में रहकर ही फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अरबाज खान का एक पुराना इंटटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने मलाइका अरोड़ा को लेकर कई बातें शेयर की थी। इतना ही नहीं उन्होंने बेटे अरहान की कस्टडी को लेकर भी बात की थी। 

PREV
18
तलाक लेने के बाद जब अरबाज खान ने किया था मलाइका अरोड़ा को लेकर ऐसा खुलासा, सुनकर शॉक्ड थे सभी

बता दें कि अरबाज और मलाइका ने 19 साल साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला लिया था। ये बात और है कि तलाक के बाद भी दोनों कई पार्टिज और इवेंट्स में साथ नजर आए थे। 

28

अरबाज ने मलाइका के साथ तलाक पर कहा था- चीजें ऐसे मोड़ पर आ गई थी कि इसके लिए जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी रास्ता निकालना था। हालांकि, मैंने बिगड़ी चीजों को संभालने की काफी कोशिश की लेकिन मैं संभाल नहीं पाया। 

38

अरबाज और मलाइका का तलाक 2017 में हुआ था।  अरबाज ने मलाइका के साथ रिलेशनशिप पर बात करते हुए कहा था- उन्हें नहीं पता कि परफेक्ट रिश्ता क्या होता है। मैंने अपने रिश्ते को 19 साल तक बचाने की कोशिश की लेकिन मैं सफल नहीं हो पाया।

48

अरबाज ने कहा था - जब आपका बच्चा हो तो ऐसे डिसीजन लेना काफी मुश्किल होता लेकिन ये जरूरी भी था। मेरा बेटा उस वक्त 12 साल का था और उसे चीजों की समझ होने लगी थी। उसे पता था कि क्या हो रहा है। उसे हमें बहुत कुछ समझाना नहीं पड़ा था।

58

अरबाज ने कहा था- मैं हमेशा अपने बेटे के साथ हूं। मलाइका को मेरे बेटे की कस्टडी मिली थी और मैं इसके लिए लड़ना नहीं चाहता क्योंकि मुझे लगता है कि वो बहुत छोटा था और उसे मां की जरूरत थी। 
 

68

मलाइका ने डिवोर्स के बदले अरबाज से एलुमनी अमाउंट के तौर पर 10 करोड़ रुपए मांगे थे। रिपोर्ट की मानें तो मलाइका 10 करोड़ रुपए से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं थी। वहीं, अरबाज ने मलाइका को एलुमनी अमाउंट के तौर 15 करोड़ रुपए दिए थे। बता दें कि दोनों ने 1998 में शादी की थी।

78

ये तो सभी जानते हैं कि अरबाज से तलाक लेने के बाद मलाइका अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई है और उन्होंने अर्जुन कपूर से रिश्ता जोड़ लिया है। खबरों की मानें तो दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे। वहीं, अरबाज भी इटेलियन एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। कपल की शादी को लेकर भी अफवाहें उड़ चुकी हैं।
 

88

मलाइका ने करन जौहर के शो कॉफी विद करन में अरबाज और उनकी फैमिली के व्यवहार को लेकर कई बातें शेयर की थी। उन्होंने कहा था कि अरबाज उनकी सिन्चुवेलटी से कभी भी परेशान नहीं होते थे। मुझे लगता है कि वह ऐसे व्यक्ति है जो अपने आप में बहुत ज्यादा आश्वस्त है। और मुझे लगता है कि ऐसा ही आत्मविश्वास अगर आप में है तो कई चीजें बदली जा सकती है। इसलिए इस तरह के मुद्दे वाकई में हमें परेशान नहीं करते थे।

Recommended Stories