जब अर्चना पूरन सिंह ने इस एक्टर को KISS करने से कर दिया था मना, फिर सनी देओल के साथ किया था लिपलॉक

Published : Sep 26, 2020, 02:40 PM ISTUpdated : Sep 26, 2020, 02:47 PM IST

मुंबई। 90's के पॉपुलर टीवी सीरियल 'श्रीमान श्रीमती' की प्रेमा शालिनी उर्फ अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) 58 साल की हो गई हैं। 26 सितंबर 1962 को देहरादून, उत्तराखंड में जन्मी अर्चना बॉलीवुड फिल्मों में कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं। वे टीवी पर फिलहाल 'द कपिल शर्मा शो' को जज कर रही हैं। वैसे, अक्सर कॉमेडी सीन में दिखने वाली अर्चना को किसिंग सीन भी ऑफर हो चुके हैं। यहां तक कि एक बार तो उन्होंने किसिंग सीन करने से साफ मना कर दिया था।

PREV
19
जब अर्चना पूरन सिंह ने इस एक्टर को KISS करने से कर दिया था मना, फिर सनी देओल के साथ किया था लिपलॉक

'द कपिल शर्मा शो' में खुद अर्चना पूरन सिंह ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था। अर्चना के मुताबिक, मैंने अनुपम खेर के साथ 'लड़ाई' नाम की एक फिल्म की थी, जिसमें मेरा और अनुपम का किसिंग सीन था। हालांकि मैंने वो सीन करने से मना कर दिया था। 

29

अर्चना के मुताबिक, मुझे ठीक से याद नहीं कि मैंने फिल्म के डायरेक्टर को बोला था कि मैं किसिंग सीन नहीं कर सकती या फिर मुझे लगता है कि अनुपम ने अपनी पत्नी किरण को फोन करके पूछा था कि क्या मैं ये किसिंग सीन कर सकता हूं। हालांकि बाद में मेकर्स को स्क्रिप्ट से उस सीन को हटाना पड़ा था।

39

वैसे, अर्चना पूरन सिंह ने भले ही अनुपम खेर के साथ किसिंग सीन करने से मना कर दिया हो, लेकिन 1990 में आई फिल्म 'आग का गोला' में उन्होंने सनी देओल के साथ लिपलॉक सीन किया था। इसके अलावा उन्होंने 'रात के गुनाह' जैसी बी-ग्रेड फिल्म में भी काम किया है।

49

मुंबई में अर्चना ने शुरुआती करियर में कई ऐड फिल्में कीं। लेकिन उन्हें सफलता मिली प्रोड्यूसर जलाल आगा के 'बैंड ऐड' के विज्ञापन से। इस ऐड के बाद उनके टैलेंट को नोटिस किया गया और उन्हें टीवी शो 'मिस्टर एंड मिसेज' में रोल मिल गया।

59

इसके बाद 1985 में आया डायरेक्टर पंकज पाराशर का शो 'करमचंद' अर्चना के लिए बड़ा ब्रेक था। इसके बाद उन्होंने कई शोज में बतौर एक्ट्रेस और प्रेजेंटर काम किया। इतना ही नहीं, कई शोज में उन्हें जज के रूप में भी देखा गया।

69

1987 में अर्चना ने आदित्य पंचोली के साथ टीवी मूवी 'अभिषेक' में लीड रोल प्ले किया। इसके बाद वे नसीरुद्दीन शाह के अपोजिट 'जलवा' में लीड रोल करतीं नजर आईं। फिल्म 'जलवा' सुपरहिट रही और अर्चना रातोंरात बड़ी एक्ट्रेस बन गईं। हालांकि, बतौर लीड एक्ट्रेस वे लंबी पारी नहीं खेल पाईं। 

79

टीवी के चर्चित कपल अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। दरअसल, अर्चना अपने पिछले रिश्ते के असफल होने के बाद दोबारा शादी करने का इरादा छोड़ चुकी थीं। 

89

लेकिन जब उनकी मुलाकात परमीत सेठी से हुई तो उन्हें उनमें केयर और प्यार करने वाला एक बेहतर इंसान नजर आया। दोनों अपने एक कॉमन फ्रेंड के यहां एक पार्टी में मिले थे। धीरे-धीरे दोस्ती आगे बढ़ी और प्यार में बदल गई। जून, 1992 में दोनों ने शादी कर ली। कपल के दो बेटे हैं। 

99

अर्चना पूरन सिंह ने बड़े बैनर्स की 'अग्निपथ', 'सौदागर', 'शोला और शबनम', 'आशिक आवारा' और 'राजा हिन्दुस्तानी' जैसी कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए। 'बाज' और जज मुजरिम' जैसी फिल्मों में अर्चना ने आइटम नंबर भी किए हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories