एक दिन फिल्म के एक सीन में डैनी और सलमान को एक साथ शूटिंग करनी थी। डैनी वक्त के बहुत पाबंद हैं, इसलिए वो तय वक्त पर सेट पर पहुंच गए। हालांकि, सलमान खान काफी देर तक नहीं आए। जब लेटलतीफी सलमान सेट पर पहुंचे तो डैनी ने उन्हें जमकार फटकार लगाई। उन्होंने सेट पर सबके सामने ही सलमान को डिसिप्लिन का पाठ पढ़ा दिया।