हेमा मालिनी ने बताया था कि धर्मेंद्र उनसे केवल इंग्लिश में बात करते हैं। हेमा ने बताया कि उन्हें पंजाबी बोलनी तो नहीं आती, लेकिन वह आसानी से समझ लेती हैं। ईशा ने बताया कि वह तब बहुत गुस्सा होते हैं जब मैं, अहाना और मां हेमा तमिल में बात करते हैं। क्योंकि पापा को तमिल बिल्कुल भी समझ नहीं है।