5 मिनट की दूरी पर था पापा धर्मेंद्र के घर का रास्ता, वहां तक पहुंचने में बेटी ईशा को लगे सालों

मुंबई. धर्मेंद्र 84 साल के हो गए हैं। बेटी ईशा ने पापा के बर्थडे पर छोटी ही पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। इस पार्टी की फोटो ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी। ज्यादातर लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र के 6 बच्चे हैं और इनमें आपस में बातचीत नहीं है। यहां तक कि सनी और उनके भाई हेमा की दोनों बेटियां ईशा और अहाना की शादी में भी शामिल नहीं हुए थे। वहीं, हेमा मालिनी ने भी शादी के बाद कभी धर्मेंद्र के घर में कदम नहीं रखा। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि हेमा की बड़ी बेटी ईशा ने एक बार सनी देओल को फोन किया था और उनके घर भी जा चुकी हैं। इसके बारे में राम कमल मुखर्जी की बुक 'हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में जिक्र किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2019 1:06 PM IST / Updated: Dec 11 2019, 10:59 AM IST
15
5 मिनट की दूरी पर था पापा धर्मेंद्र के घर का रास्ता, वहां तक पहुंचने में बेटी ईशा को लगे सालों
बुक के मुताबिक, ईशा पापा धर्मेंद्र के घर में कदम रखने वाली हेमा मालिनी की इकलौती फैमिली मेंबर हैं। दरअसल, धर्मेंद्र के भाई और अभय देओल के पिता अजीत सिंह देओल बहुत ज्यादा बीमार थे और बिस्तर पर थे। ईशा अपने चाचा को देखना चाहती थीं।
25
बुक में ईशा के हवाले से लिखा है, "मैं चाचा से मिलना चाहती थी और अपनी ओर से रिस्पेक्ट देना चाहती थी। वे मुझे और अहाना को बहुत चाहते थे और हम भी अभय के बेहद क्लोज थे।"
35
ईशा ने बताया था, "हमारे पास उनके घर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। वे अस्पताल में भी नहीं थे कि हम उनसे वहां मिलकर आ सकते। इसलिए मैंने सनी भैया को फोन किया और उन्होंने सब कुछ ऑर्गेनाइज करा दिया।"
45
हेमा मालिनी का बंगला आदित्य धर्मेंद्र के 11th रोड हाउस से 5 मिनट की दूरी पर है। लेकिन ईशा को वहां तक पहुंचने में करीब 34 साल लग गए।
55
ईशा का जन्म 1981 में हुआ था और वो अपने पापा के घर 2015 में गईं। इस विजिट के दौरान ईशा ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से भी पहली बार मुलाकात की थी। बकौल ईशा, "मैंने उनके पैर छुए और वे मुझे आशीर्वाद देकर वहां से चली गईं थीं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos