कुछ समय बाद फिल्म को लेकर काम आगे बढ़ा और वह हेमा से मिलने उनके घर पहुंचे, जहां धर्मेंद्र से मुलाकात हुई। हेमा ने शाहरुख को धर्मेंद्र से मिलवाया और कहा- ये है मेरी नई फिल्म का हीरो और उन्होंने कहा- हां-हां क्यों नहीं बहुत बढ़िया, इसे ले लो। तब जाकर उन्हें यकीन हुआ था कि ये सब सच है।