जब करीना ने ये कहते हुए सरेआम उड़ाया विद्या बालन का मजाक, फिर एक्ट्रेस ने ऐसे बंद की थी बोलती

Published : Jul 15, 2020, 02:14 PM ISTUpdated : Jul 17, 2020, 09:53 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच किसी न किसी बात को लेकर मनमुटाव या झगड़ा होना आम बात है। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिनकी आपस में नहीं बनती। कभी लुक्स को लेकर इनके बीच में कहासुनी होती है तो कभी फिल्मों की वजह से काम्पिटीशन को लेकर। ऐसा ही एक मामला है, करीना कपूर और विद्या बालन का। दरअसल, एक बार तो करीना कपूर ने विद्या बालन का सरेआम मजाक उड़ाया था। 

PREV
110
जब करीना ने ये कहते हुए सरेआम उड़ाया विद्या बालन का मजाक, फिर एक्ट्रेस ने ऐसे बंद की थी बोलती

वैसे करीना के लिए ये कोई नई बात नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने ऐश्वर्या का भी मजाक उड़ाया था। करीना ने ऐश्वर्या को उम्रदराज एक्ट्रेस बताया था। ये वो वक्त था, जब ऐश्वर्या ने मधुर भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' को छोड़ दिया था, क्योंकि वो प्रेग्नेंट थीं। बाद में यह फिल्म करीना कपूर ने की थी। 

210

दरअसल, करीना कपूर ने विद्या बालन के फिगर का मजाक उड़ाते हुए उन्हें मोटा कह दिया था। ये बात तब की है, जब विद्या बालन फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में काम कर रही थीं। इस फिल्म के लिए विद्या ने वजन बढ़ाया था। 

310

एक इवेंट के दौरान करीना कपूर ने कहा था, मोटा होना किसी भी एंगल से सेक्सी होने की निशाने नहीं है। जो कोई भी ये कह रहा है वो एकदम बकवास कर रहा है। सेक्सी होना अलग चीज है और मोटा होना अलग। 

410

इतना ही नहीं, करीना ने विद्या बालन पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर कोई भी महिला ये कहती है कि वह पतली नहीं होना चाहती है तो वो बकवास कर रही है। ये हर एक लड़की का ख्वाब होता है। 

510

करीना कपूर यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा, कुछ एक्ट्रेस भले ही खुद को मोटा दिखाने में अपनी शान समझती हों, लेकिन मैं तो किसी भी तरह से मोटी नहीं दिखना चाहती हूं। 

610

बाद में विद्या बालन ने भी करीना कपूर को अपने ही अंदाज में जवाब दिया था। विद्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह 'द डर्टी पिक्चर' की तुलना में गंदा नहीं हो सकता। वे 'हीरोइन' जैसी फिल्म तो बना सकते थे, लेकिन कोई भी 'द डर्टी पिक्चर' नहीं बना पाएगा। 

710

बता दें कि 2008 में यशराज स्टूडियो की फिल्म 'टशन' में करीना कपूर को देखकर लोग चौंक गए थे। फिल्म के लिए करीना ने फिगर साइज जीरो कर लिया था। तब फैन्स ने उनकी काफी आलोचना की थी। 
 

810

इतना ही नहीं, मीडिया में साइज जीरो को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई थी। कई लोगों का कहना कि साइज जीरो करने के लिए एक्ट्रेस खुद पर बहुत जुल्म करती हैं। 

910

हालांकि दूसरे पक्ष ने करीना को फिटनेस फ्रीक और डाइट हेल्थ को सपोर्ट करने को लेकर तारीफ भी की गई थी। वहीं, बॉलीवुड में भी साइज जीरो का ट्रेंड शुरू हो गया था। इंडस्ट्री में आने वाली नई एक्ट्रेसेस इस ट्रेंड को अपना रही थीं।

1010

विद्या बालन ने फिल्म ' द डर्टी पिक्चर' में काम किया था, इस दौरान विद्या ने वजन बढ़ा लिया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories