जब मलाइका ने एक्स हसबैंड की फैमिली को लेकर कही थी ये बड़ी बात, जताई थी एक ख्वाहिश

Published : May 09, 2020, 09:05 AM IST

मुंबई. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक को तीन साल हो चुके हैं। दोनों का रास्ता एक-दूसरे से अलग हो चुका है और वो अपनी जिंदगी में भी आगे बढ़ चुके हैं। एक वक्त था जब मलाइका अरबाज खान और उनकी फैमिली की तारीफ करते नहीं थकती थीं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इच्छा जाहिर की थी कि वो अगले जनम में भी खान परिवार की ही बहू बनना चाहती हैं।   

PREV
19
जब मलाइका ने एक्स हसबैंड की फैमिली को लेकर कही थी ये बड़ी बात, जताई थी एक ख्वाहिश

मलाइका अरोड़ा ने 1998 में अरबाज खान से शादी की थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 23 साल थी। 2017 में दोनों का तलाक हो गया था। एक्ट्रेस ने जिस वक्त अरबाज से शादी की थी वो उस समय एक वीजे और मॉडल थीं। 

29

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि जब उन्होंने अरबाज खान को देखा था तो तभी उन्होंने उनसे शादी करने का फैसला कर लिया था। तलाक के पहले इस इंटरव्यू में मलाइका ने कई खुलासे किए थे। 

39

मलाइका ने कहा था कि उन्हें गर्व है कि इंडस्ट्री के बड़े खान से उनका नाता है। शाहरुख खान के साथ पर्दे पर डांस कर सकती हैं तो घर ससुराल में सलमान खान हैं।

49

मलाइका ने बताया था कि अरबाज खान का परिवार बहुत अच्छा है और अगले जनम में भी वो इसी परिवार की बहू बनना चाहती हैं।

59

मलाइका ने इस दौरान सलमान खान को लेकर कहा था कि वो कम बोलते हैं, लेकिन उनका दिल बहुत बड़ा है। एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर किसी को सलमान का असली रंग देखना हो तो उन्हें बच्चों के साथ देखो।

69

एक्ट्रेस ने कहा था कि सलमान बच्चों के साथ बच्चा बन जाते हैं और खूब धमा-चौकड़ी मचाते हैं।

79

उस वक्त मलाइका ने 'अमर अकबर एंथनी' की सीक्वल बनाने की इच्छा जताई थी। साथ ही कहा था कि सलमान के अपॉजिट वह कैटरीना को पेयर करना चाहेंगी।

89

हालांकि, मलाइका अरबाज का डायवोर्स हो चुका है। उनका एक बेटा है। अरबाज खान जॉर्जिया ऐंड्रियानी को डेट कर रहे हैं तो वहीं मलाइका और अर्जुन कपूर के लिंकअप के चर्चे हैं।
 

99

मलाइका और अरबाज की शादी को लेकर अक्सर मीडिया में भी खबरें आती हैं और उन्हें भी कई बार उन खबरों पर विराम लगाना पड़ता है। 

Recommended Stories