मौसमी ने 'कच्चे धागे', 'जहरीला इंसान', 'संतान', 'जल्लाद', 'करीब', 'जिंदगी रॉक्स स्वर्ग नरक', 'फूल खिले है गुलशन गुलशन', 'मांग भरो सजना', 'ज्योति बने ज्वाला', 'दासी', 'अंगूर', 'घर एक मंदिर', 'घायल, 'आवाज', 'ना तुम जानों न हम', 'पीकू' और 'आ अब लौट चलें' जैसी फिल्मों में काम किया है।