जब सड़क पर बैठ फूट-फूटकर रोई थी ईशा अंबानी, इस वजह से बहुत ज्यादा डर गई थी मुकेश अंबानी की बेटी

Published : Nov 10, 2020, 04:33 PM ISTUpdated : Nov 17, 2020, 10:47 AM IST

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (reliance industries ltd) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (mukesh ambani) से जुड़ी तमाम बातें लोग जानने के इच्छुक रहते हैं। एशिया के सबसे अमीर कपल मुकेश और नीता (nita ambani) किस तरह से अपनी लाइफ जीते हैं, ये जानने में लाखों लोगों को इंटरेस्ट है। अपने जीवन से कई अच्छी बुरी बातें नीता और मुकेश अंबानी इंटर्व्यूज में शेयर कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि कैसे एक बार उनकी बेटी ईशा (isha ambani) मुंबई में ही रास्ता भटक गई थीं। बता दें कि 29 साल की ईशा दो साल पहले ही शादी के बंधन में बंधी। उन्होंने पीरामल ग्रुप के आनंद पीरामल से शादी की है। उनकी शादी में देश-दुनिया से आए सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे।

PREV
18
जब सड़क पर बैठ फूट-फूटकर रोई थी ईशा अंबानी, इस वजह से बहुत ज्यादा डर गई थी मुकेश अंबानी की बेटी

नीता अंबानी क्लासिकल डांसर है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि ईशा को भी मैंने भरतनाट्यम सिखाने के लिए घर के पास डांस क्लास ज्वाइन करवाई थी। तब ईशा पांच साल की थी। 

28

नीता ने बताया- एक दिन पांच साल की ईशा को रास्ता याद करवाने मैंने अकेले डांस क्लास भेजा, लेकिन ईशा रास्ता भटक गई। दरअसल हमेशा कोई ना कोई उसे डांस क्लास लेकर जाता था लेकिन उस दिन रास्ता याद कराने के मकसद से उसे अकेले भेजा गया था।

38

उन्होंने बताया- रास्ते में गुम हो जाने के कारण ईशा रोड के किनारे बैठ फूट-फूट कर रोने लगीं। उनके मन में ये डर बैठ गया कि अब मैं घर कैसे जाऊंगी। उस डर ने ईशा के ऊपर इतना गहरा असर डाला कि उन्होंने डांस क्लास औऱ डांस करना उस दिन से छोड़ ही दिया।
 

48

बता दें कि ईशा ने पीरामल इंडस्ट्रीज के आनंद पीरामल से शादी की है। दोनों शादी से पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे।

58

आनंद ने ईशा को जब शादी के लिए प्रपोज किया था तो ईशा ने कह दिया था कि मम्मी से पूछ कर हां करूंगी। उस दिन से आनंद, ईशा को अकसर चिढ़ाते हैं कि ये मम्मी से पूछे बिना कुछ नहीं करती हैं।

68

2008 में 16 साल की उम्र में ईशा सबसे पहले सुर्खियों में आई थीं, तब फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, रईस वारिसों की सूची में वो दूसरे नंबर पर थीं।

78

स्कूल के दिनों में वो स्टूडेंट काउंसिल की प्रेसिडेंट और फुटबॉल टीम की मेंबर रही हैं। इसके अलावा ईशा एक ट्रेंड पियानो आर्टिस्ट हैं। ईशा ने 2013 में येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रैजुएशन किया है। रिलायंस ज्वाइन करने से पहले वो अमेरिका में ग्लोबल कन्सल्टेंसी फर्म मैकेंजी में काम कर चुकी हैं।

88

2015  में ईशा ने फेमिना मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था। ये शूट उनके ही घर एंटीलिया में हुआ था। इसमें वे ऑफिशियल से लेकर जंपसूट तक में शूट करवाते नजर आई थीं। बॉलीवुड के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कॉन्ट्रैक्टर ने फोटोशूट के लिए उनका मेकअप किया था। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories