जब कोख में थीं नेहा कक्कड़ तो उनकी मां को नहीं चाहिए था बच्चा, आज वही बेटी दुनिया में रोशन कर रही नाम

Published : Oct 05, 2020, 09:00 PM IST

मुंबई। नेहा कक्कड़ (Neha kakkar) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नेहा 24 अक्टूबर को सिंगर रोहनप्रीत (Rohan Preet) से शादी करने वाली हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो 24 अक्टूबर को ही पता चलेगा। वैसे, नेहा कक्कड़ आज कामयाबी के जिस मुकाम पर हैं, यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने और उनकी फैमिली ने काफी स्ट्रगल किया है। एक वक्त ऐसा भी था जब, नेहा का परिवार तंगहाली से गुजर रहा था और हालात ये थे कि उनकी मां उन्हें जन्म तक नहीं देना चाहती थीं। यहां तक कि अपनी बेटी को खत्म करने के ख्याल से वो हॉस्पिटल तक पहुंच गई थीं।

PREV
110
जब कोख में थीं नेहा कक्कड़ तो उनकी मां को नहीं चाहिए था बच्चा, आज वही बेटी दुनिया में रोशन कर रही नाम

6 जून, 1988 को ऋषिकेश (उत्तराखंड) में जन्मी नेहा को बचपन से ही गाने का शौक रहा है। शुरूआती दिनों में नेहा महज 500 रुपए के लिए जागरण में गाना गाया करती थीं। हालांकि वक्त के साथ लोग नेहा के गानों को पसंद करने लगे और धीरे-धीरे वो पॉपुलर होती गईं। 

210

नेहा ने 14 साल पहले यानी 2006 में इंडियन आइडल के सेकंड सीजन में पार्टिसिपेट किया था, लेकिन वो ज्यादा आगे तक नहीं जा पाई थीं। उस वक्त नेहा की उम्र महज 18 साल थी। नेहा ने कुछ महीनों पहले अपने बर्थडे पर स्टोरी ऑफ कक्कड़ का सेकंड चैप्टर रिलीज किया था। इसमें नेहा कक्कड़ के स्ट्रगल को दिखाया गया था। 

310

वीडियो को नेहा के भाई टोनी कक्कड़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। इस गाने में नेहा कक्कड़ के जन्म से लेकर उनके 4 साल की उम्र में गाना सीखने और जगराते में भजन गाने तक के संघर्ष को बताया गया है। गाने को खुद टोनी कक्कड़ ने लिखा और गाया है।

410

टोनी ने यह भी बताया है कि नेहा के मां-बाप उन्हें जन्म नहीं देना चाहते थे, क्योंकि माली हालत ठीक नहीं थी। नेहा की एक बहन सोनू और भाई टोनी पहले से ही थे। हालांकि 8 हफ्ते बीत जाने की वजह से वो अबॉर्शन नहीं करा पाए थे। बता दें कि नेहा कक्कड़ अपनी बड़ी बहन सोनू के साथ ही बचपन में जगरातों में गाती थी। नेहा ने बहन सोनू को देख-देख कर ही गाना सीखा है।

510

आज नेहा कक्कड़ का नाम मोटी फीस लेने वाले सिंगर्स की लिस्ट में शुमार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा कक्कड़ एक गाने के लिए 8 लाख रुपए और नवरात्रि में परफॉर्मेंस के लिए करीब 15 से 20 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

610

नेहा कक्कड़ को लोगों के बीच पहचान बनाने में एक गाने ने काफी मदद की। उन्होंने 2008 में अपना एल्बम 'नेहा द रॉक स्टार' रिलीज किया था। इस एल्बम को मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया था। इसके बाद 2015 में यू-ट्यूब चैनल से बॉलीवुड गानों का मैशअप शेयर किया था। जिसके चलते नेहा को काफी फेम मिला।

710

इसके बाद नेहा के सेल्फी वीडियो ने उनकी पॉपुलैरिटी में खूब इजाफा किया। नेहा ने इस सेल्फी वीडियो में ‘राज’ फिल्म से लेकर ‘हमारी अधूरी कहानी’ तक के कुछ रोमांटिक गाने गाए हैं।

810

बता दें कि कभी इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट रहीं नेहा 2018 और 2019 में इसी शो की जज बनीं। अब नेहा कक्कड़ करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। नेहा के मुताबिक, वो फिल्मों से कहीं ज्यादा लाइव कॉन्सर्ट्स से कमाती हैं।

910

नेहा ने बॉलीवुड में 'सेकंड हैंड जवानी' (कॉकटेल), 'काला चश्मा' (बार-बार देखो), 'दिलबर' (सत्यमेव जयते), 'साकी' (बाटला हाउस), 'आंख मारे' (सिम्बा) और 'गर्मी' (स्ट्रीट डांसर) ‘कोका-कोला’, ‘दिलबर’, ‘आंख मारे’, ‘मिले हो तुम’ जैसे कई पॉपुलर गाने गाए हैं।

1010

बहन सोनू कक्कड़, भाई टोनी और मां के साथ नेहा कक्कड़।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories