5 कैरेट की डायमंड रिंग देकर भी शिल्पा शेट्टी को शादी के लिए क्यों इंप्रेस नहीं कर पाए थे पति राज?

मुंबई. शिल्पा शेट्टी अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। 45 साल की उम्र में भी उन्होंने जिस तरह से खुद की फिटनेस को बरकरार रखा हुआ है। उस तरीके से जल्दी कोई शायद ही रख पाता होगा। इसलिए, तो शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। दोनों की जोड़ी को फैंस का काफी प्यार मिलता है। ऐसे में इस जोड़ी की पहली मुलाकात और शादी के प्रपोजल का एक किस्सा सुना रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 2:55 PM / Updated: Oct 15 2020, 02:57 PM IST
17
5 कैरेट की डायमंड रिंग देकर भी शिल्पा शेट्टी को शादी के लिए क्यों इंप्रेस नहीं कर पाए थे पति राज?

शिल्पा शेट्टी और राजु कुंद्रा काफी लैविश जिंदगी जीते हैं। राज ने कई मौकों पर शिल्पा को ऐसे तोहफे दिए हैं कि हर कोई हैरान रह गया। फिर चाहे वो कोई महंगी गाड़ी हो या फिर कोई ड्रेस।

27

लेकिन शिल्पा को भी सबसे बड़ा सरप्राइज शादी से पहले मिला था। राज कुंद्रा ने जब शिल्पा को पेरिस में प्रपोज किया था, तब एक्ट्रेस के लिए वो वक्त काफी खास रहा था।

37

उस दिन को याद करते हुए शिल्पा ने बताया है कि राज कुंद्रा ने उन्हें एक 5 कैरेट की डायमंड रिंग गिफ्ट की थी। सिर्फ यही नहीं राज ने एक पूरे हॉल को भी बुक कर लिया था। इस बारे में शिल्पा कहती हैं कि 'वो एक शो के लिए पेरिस गई हुई थीं। राज इंडिया से पेरिस उन्हें प्रपोज करने के लिए गए थे। उन्होंने पूरा हॉल बुक कर लिया था। राज ने उन्हें कहा था कि दोस्तों संग एक लंच प्लान किया है और वो चाहते थे कि एक्ट्रेस बढ़िया ड्रेस में आएं।

47

शिल्पा आगे बताती हैं कि 'राज ने एक फैंसी मील प्लान किया था और डेजर्ट के समय उन्हें प्रपोज कर दिया था। राज ने एक्ट्रेस को पांच कैरेट की डायमंड रिंग दी थी। 
 

57

शिल्पा ने बताया कि राज उन्हें थोड़े अजीब लगे, लेकिन उन्हें लगा सिर्फ पांच कैरेट की रिंग। इसलिए उन्हें प्रपोजल को स्वीकार करने में थोड़ा वक्त लगा। उन्होंने ऐसे नहीं सोचा था। एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ देर में राज बोले, 'शादी की रिंग और बड़ी होगी।'
 

67

अब यहीं से राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की लव लाइफ आगे बढ़ी थी। राज, शिल्पा का हर सपना पूरा करना चाहते थे। शिल्पा हमेशा से अपने ड्रीम मैन संग एफिल टावर के ऊपर जाना चाहती थीं। राज ने एक म्यूजिक वीडियो के जरिए शिल्पा का वो सपना भी पूरा कर दिया था। अब एक्ट्रेस दो बच्चों एक बेटा और एक बेटी की मां हैं।

77

बहरहाल, अगर शिल्पा के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों फिल्म 'निकम्मा' की शूटिंग में बिजी हैं। वो इसके जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। वो प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा 2' में भी अहम रोल निभाती दिखेंगी। लंबे समय बाद फिर शिल्पा को एक्टिंग करते देखना हर फैन के लिए ट्रीट की तरह होगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos